Sports

BCCI may announce new annual central contracts in February suryakumar yadav hardik pandya| टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, करोड़ों में बढ़ेगी सैलरी; ये रहे नाम!



BCCI Central Contracts: टीम इंडिया ने समय न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेलने हैं. इन सब के बीच टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contracts) का ऐलान कर सकता है. इस बार टीम के कई खिलाड़ियों की करोड़ों में सैलरी बढ़ने का अनुमान है.
 इन खिलाड़ियों की बढ़ सकती है सैलरी 
इनसाइडस्पोर्ट की खबर के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) फरवरी में नए कॉन्ट्रैक्ट्स की घोषणा कर सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट्स में उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सबसे ज्यादा प्रमोशन मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं. 
हार्दिक-सूर्या को होगा बड़ा फायदा 
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिलहाल ग्रेड बी में हैं, लेकिन वह इस समय टी20 फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ग्रेड ए में शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि ग्रेड बी में 3 करोड़ रुपये दिए जाते हैं और ग्रेड ए में 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन पिछले साल सबसे शानदार रहा था, उन्हें भी ग्रेड ए में जगह मिल सकती है. शुभमन गिल इस समय बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्हें भी इस बार बड़ा फायदा हो सकता है. 
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होंगे ये खिलाड़ी 
रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Annual Central Contracts) से हटा सकता है. ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कई समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) 38 साल के हो चुके हैं. वह भी पिछले एक साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं. उन्हें भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top