Sports

BCCI made big announcement before ind vs eng 1st test IND vs NZ Series Dates Venues All 8 Matches Confirmed | IND vs NZ: उधर इंग्लैंड में टेस्ट के लिए तैयार टीम इंडिया, इधर BCCI ने किया बड़ा ऐलान, 15 साल बाद इस शहर में होगा मैच



Indian Cricket Team Schedule: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने वाला है. टेस्ट और टी20 क्रिकेट से विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद प्रशंसक बेसब्री से उनके वनडे प्रारूप में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज की जानकारी सामने आई है. इससे फैंस काफी खुश हो गए और उन्हें घरेलू मैदान पर दो दिग्गजों को देखने का मौका मिलेगा.
जनवरी 2026 में होगी सीरीज
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा. इस दौरान तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज 11 जनवरी को शुरू होगी और 31 जनवरी को समाप्त हो जाएगी. 11 जनवरी को पहला वनडे वडोदरा में खेला जाएगा. वहीं, 31 जनवरी को टी20 सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में होगा.
वडोदरा में तीसरा इंटरनेशनल स्टेडियम
वडोदरा में 15 साल बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम कोई इंटरनेशनल मैच खेलेगी. पिछली बार 2010 में यहां के रिलायंस स्टेडियम में न्यूजीलैंड से ही मैच हुआ था. उस मुकाबले में मौजूदा कोच गौतम गंभीर ने शतक लगाया था और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. विराट कोहली ने 63 रन की पारी खेली थी. वडोदरा के मोती बाग स्टेडियम में भी टीम इंडिया तीन वनडे मैच खेल चुकी है. यहां 1988 के बाद अब तक कोई मैच नहीं हुए. अब टीम इंडिया शहर के तीसरे स्टेडियम में उतरेगी. इसका नाम कोटांबी स्टेडियम है. यहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर 2024 में दो वनडे मैच खेली थी.
ये भी पढ़ें: ब्रिगेडियर बावुमा…ऑस्ट्रेलिया को पीटकर ‘गदा’ से बंदूक चलाने लगे साउथ अफ्रीकी कप्तान, आग की तरह फैला Video
बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया से भी होने वाली है सीरीज
ऐसी प्रबल संभावना है कि प्रशंसक इस दौरे के वनडे चरण के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक्शन में देख पाएंगे. इससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का भी वनडे में सामना कर सकती है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक उन मुकाबलों को अंतिम रूप नहीं दिया है. फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मौजूद है. पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: 15 साल बाद घुटनों पर आई कंगारू टीम…कब-कब फाइनल में हारा ऑस्ट्रेलिया? तेम्बा बावुमा की टीम ने दिया गहरा जख्म
भारत बनाम न्यूजीलैंड 2026 का पूरा शेड्यूल:
वनडे सीरीज
पहला वनडे: 11 जनवरी – बड़ौदादूसरा वनडे: 14 जनवरी – राजकोटतीसरा वनडे: 18 जनवरी – इंदौर
टी20 इंटरनेशनल सीरीज
पहला T20I: 21 जनवरी – नागपुरदूसरा T20I: 23 जनवरी – रांचीतीसरा T20I: 25 जनवरी – गुवाहाटीचौथा T20I: 28 जनवरी – विशाखापत्तनमपांचवां T20I: 31 जनवरी – तिरुवनंतपुरम.



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top