Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. चार मैचों के बाद इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त ली हुई है. चौथा टेस्ट ड्रॉ होने से सीरीज और रोमांचक मोड़ ले लिया है. भारत भले ही अब यह सीरीज जीत नहीं सकता, लेकिन आखिरी मुकाबला नाम कर शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया इंग्लैंड के जीत के मंसूबो पर पानी फेर सकती है, जिससे सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी. 5वें टेस्ट की जंग 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में शुरू होगी. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, BCCI भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है.
इन दो दिग्गजों की होगी छुट्टी!
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के स्टाफ में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बॉलिंग कोच और असिस्टेंट कोच की टीम से छुट्टी करने का मन बना लिया है. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट को बर्खास्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है. रिपोर्ट में बताया गया कि भारत-इंग्लैंड सीरीज के अंत में बोर्ड उनकी समीक्षा शुरू करेगा.
अगली सीरीज से पहले बदलाव होना तय!
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि समय की कमी के कारण सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 तक इन दोनों को हटाया नहीं जा सकता. हालांकि, अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली भारत की अगली टेस्ट सीरीज से पहले बदलाव निश्चित रूप से होंगे. गौतम गंभीर हेड कोच बने रहेंगे, क्योंकि बीसीसीआई टॉप लेवल पर कोई बदलाव नहीं चाहता, खासकर जब टीम बदलाव के दौर से गुजर रही हो.
मोर्ने मोर्केल पर क्यों लटकी तलवार?
बता दें कि मोर्ने मोर्केल पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में हैं. इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अंशुल कंबोज को प्लेइंग-11 में लाने के फैसले के बाद उनके टीम में बने रहने पर तलवार लटक रही है, जिन्होंने नई गेंद से 120 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की. इतना ही नहीं, कुलदीप यादव को न खिलाने के फैसले ने भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने द टेलीग्राफ को बताया, ‘कोच हमेशा संतुलन की बात करते हैं, लेकिन कुलदीप यादव जैसे वर्ल्ड क्लास कलाई के स्पिनर को बाहर रखने के परिणाम भुगतने पड़े हैं.’ यह देखना दिलचस्प होगा कि मोर्कल और डोशेट की छुट्टी होती है तो उनकी जगह कौन से नए चेहरे टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनते हैं.
FAQ
टीम इंडिया का बॉलिंग कोच कौन है?टीम इंडिया के बॉलिंग कोच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल हैं.
गौतम गंभीर को BCCI से कितनी सैलरी मिलती है?रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को BCCI सालाना 14 करोड़ रुपये देता है.
रयान टेन डोशेट किस देश के लिए खेलते थे?साउथ अफ्रीका में जन्मे रयान टेन डोशेट ने नीदरलैंड की नेशनल क्रिकेट टीम के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. रयान टेन डोशेट को 2008, 2010 और 2011 में रिकॉर्ड तीन बार ICC एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया.