Sports

BCCI की Photos से विराट कोहली बाहर, क्या गांगुली के साथ विवाद की वजह तो नहीं?



नई दिल्ली: विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, जहां उसे 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी. सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. टेस्ट सीरीज के बाद भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी. BCCI ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होते हुए भारतीय क्रिकेटर्स की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, लेकिन सबसे हैरानी भरी बात ये रही कि कप्तान विराट कोहली की फोटो शेयर नहीं की गई. BCCI के इस एक्शन के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
BCCI की Photos से विराट कोहली बाहर
BCCI ने गुरुवार अपने ट्विटर अकाउंट पर भारतीय खिलाड़ियों की चार फोटो पोस्ट की है, जिसमें खिलाड़ी फ्लाइट में बैठे हुए हैं. BCCI ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘साउथ अफ्रीका दौरे के लिए सब एकसाथ.’ BCCI ने ट्विटर पर 4 तस्‍वीरें शेयर की, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज, अजिंक्‍य रहाणे, चेतेश्‍वर पुजारा और उमेश यादव नजर आ रहे हैं, लेकिन भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली नदारद हैं.

All buckled up
South Africa bound #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/fCzyLzIW0s
— BCCI (@BCCI) December 16, 2021
BCCI और विराट कोहली के बीच मतभेद
बता दें कि भारतीय टीम के सामने अब दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की चुनौती है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा तथा आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. बता दें कि BCCI और टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच मतभेद चल रहा है, जो बुधवार को सार्वजनिक हो गया. विराट कोहली ने बोर्ड के ‘गलत ’ दावे को खारिज किया कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की गई थी. 
कोहली ने गांगुली को झूठा साबित किया 
भारतीय क्रिकेट के इतिहास का यह नया अध्याय प्रतीत होता है, जिसमें एक हाई प्रोफाइल कप्तान ने सार्वजनिक तौर पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के इस बयान को झूठा करार दिया कि बोर्ड ने उनसे अनुरोध किया था कि वे टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ें. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, ‘जो फैसला किया गया उसे लेकर जो भी संवाद हुआ, उसके बारे में जो भी कहा गया वह गलत है.’
टीम इंडिया में मच गया बड़ा बवाल 
कोहली ने कहा, ‘जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ी तो मैंने पहले BCCI से संपर्क किया और उन्हें अपने फैसले के बारे में बताया और उनके (पदाधिकारियों) सामने अपना नजरिया रखा.’ कोहली ने गांगुली के कुछ दिन पहले के बयान से बिलकुल विपरीत जानकारी देते हुए कहा, ‘मैंने कारण बताए कि आखिर क्यों मैं टी20 कप्तानी छोड़ना चाहता हूं और मेरे नजरिए को अच्छी तरह समझा गया. कुछ गलत नहीं था, कोई हिचक नहीं थी और एक बार भी नहीं कहा गया कि आपको टी20 कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए.’ 
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: 
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियांक पांचाल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
स्टैंडबाय खिलाड़ीः नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला.




Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top