Sports

BCCI का नया पैंतरा, इस घातक प्लेयर की अचानक टीम इंडिया में हुई एंट्री, खौफ में वेस्टइंडीज



नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज कल यानी 16 फरवरी से कोलकाता में शुरू हो रही है. इससे पहले ही BCCI ने बड़ा पैंतरा खेलते हुए एक घातक प्लेयर की टीम इंडिया में एंट्री करवाई है, जो अपने दम पर भारत को टी20 सीरीज भी जिता सकता है. भारत ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया किया था. अब टीम इंडिया टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ करना चाहती है.
टीम इंडिया में अचानक हुई इस घातक प्लेयर की एंट्री
तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में अचानक एक घातक प्लेयर की एंट्री हुई है. खतरनाक चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. कुलदीप यादव को चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह शामिल किया गया है, जो वेस्टइंडीज पर कहर बनकर टूटेंगे. कुलदीप यादव के खिलाफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने हमेशा घुटने टेके हैं, ऐसे में BCCI ने ये बड़ा पैतरा खेला है.
टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर होंगी. बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर इसका ऐलान किया है. हेमस्ट्रिंग चोट के कारण सुंदर बाहर हो गए हैं. कोलकाता में खेली जाने वाली आगामी टी20 सीरीज में ऑल इंडिया सलेक्शन कमेटी ने कुलदीप यादव को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल 
16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता) 
भारत की T20I टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव. 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top