Rohit Sharma Retirement: भारतीय टीम के सुपरस्टार रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में नजर आएंगे. 2024 में उन्होंने खिताबी जीत के बाद टी20 फॉर्मेट से अलविदा कहा और अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. चारो तरफ से बधाईयों की होड़ लग गई, पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भी हिटमैन को अलग अंदाज में बधाई दी. उन्होंने रोहित की दो आईसीसी ट्रॉफियों को याद किया और 12 साल के टेस्ट करियर के लिए शुभकामनाएं दी.
क्या बोले सौरव गांगुली?
सौरव गांगुली ने रोहित के रिटायरमेंट पर कहा, ‘वह भारत के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन किसी को खेल छोड़ना ही होगा. मेरी शुभकामनाएं उन्हें, उनका करियर अच्छा रहा, वह भारत के लिए वनडे और आईपीएल खेलेंगे. बीसीसीआई का काम खिलाड़ियों का समर्थन करना है. जब मैं बीसीसीआई का हिस्सा था, तो हमें लगा कि वह भारत के लिए एक बेहतरीन कप्तान होंगे और वह बने भी. हमने उनके नेतृत्व में विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टेस्ट क्रिकेट जीता…’
रोहित ने अचानक किया पोस्ट
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अचानक रिटायरमेंट का पोस्ट किया. उन्होंने अपने ऑफीशियल इंस्टग्राम पर अपनी टेस्ट डेब्यू कैप की फोटो शेयर की और लिखा, ‘सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.’
ये भी पढ़ें… KKR vs CSK: धोनी फैंस को मिली ठंडक… दिखा माही का फिनिशिंग अंदाज, केकेआर का बिगाड़ा खेल
इंग्लैंड के लिए कौन होगा नया कप्तान?
टीम इंडिया को जून के आखिरी हफ्ते में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई नए कप्तान की खोज में जुटी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलेक्टर्स की रडार में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल भी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया की कमान किस खिलाड़ी को सौंपी जाती है.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

