Sports

BCCI का ऐतिहासिक कदम, अब पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर हुई महिला खिलाड़ियों की सैलरी



Team India: BCCI ने बड़ा ऐलान करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मैच फीस को भी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर कर दिया. BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर ये बड़ा ऐलान किया है. जय शाह ने बताया है कि अब से महिलाओं को भी पुरुष को समान ही मैच फीस मिलेगी. टेस्ट क्रिकेट में एक मैच के लिए 15 लाख रुपए मिलते हैं. जबकि वनडे इंटरनेशनल में पुरुषों को एक मैच के 6 लाख रुपए दिए जाते हैं.
BCCI का बड़ा ऐलान
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि पुरुषों को टी20 इंटनेशनल क्रिकेट में एक मैच खेलने के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं. अब यही फीस महिला क्रिकेटर्स को भी मिला करेगी. इसके साथ ही जय शाह ने इस फैसले का सपोर्ट करने के लिए अपेक्स काउंसिल का भी धन्यवाद दिया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई पक्षपात मिटाने की दिशा में पहला कदम उठा रहा है. हम अनुबंधित महिलाओं के लिए भी समान मैच फीस नीति लागू कर रहे हैं.’
The @BCCIWomen cricketers will be paid the same match fee as their male counterparts. Test (INR 15 lakhs), ODI (INR 6 lakhs), T20I (INR 3 lakhs). Pay equity was my commitment to our women cricketers and I thank the Apex Council for their support. Jai Hind
— Jay Shah (@JayShah) October 27, 2022
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अब मिलेगी इतनी सैलरी
जय शाह ने आगे लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के नए युग में हम महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देंगे.’ उन्होंने लिखा, ‘बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को भी अब टेस्ट (15 लाख रूपये), वनडे (छह लाख रूपये) और टी20 (तीन लाख रूपये) मैच के लिए समान फीस मिलेगी. समान फीस महिला क्रिकेटरों के प्रति मेरी प्रतिबद्धता थी. मैं शीर्ष परिषद को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.’ न्यूजीलैंड क्रिकेट समान मैच फीस लागू करने वाला पहला बोर्ड था. भारतीय पुरुष टीम के खिलाड़ियों को प्रति टेस्ट मैच 15 लाख, हर वनडे मैच के लिए छह और टी20 मुकाबले के लिए तीन लाख रुपये मैच फीस मिलती है. बोर्ड के इस फैसले के बाद अब अनुबंधित महिला टीम के खिलाड़ियों को भी इतनी ही मैच फीस मिलेगी, जिससे उनकी वार्षिक आमदनी पर बहुत ही ज्यादा असर पड़ेगा.
(Source: PTI)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

झांसी न्यूज़ : झांसी का यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुर्खियों में आ गया, पूरे जिले में टॉप कर तहलका मचाया, जानें ऐसा क्या किया?

झांसी का आयुष्मान आरोग्य मंदिर चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में आयोजित कायाकल्प मूल्यांकन में यह केंद्र…

DCGI orders states to enforce revised Schedule M norms, launch inspections of drug units
Top StoriesNov 9, 2025

डीसीजीआई ने राज्यों को संशोधित शेड्यूल एम नियमों का पालन करने और दवा इकाइयों की जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

नई दिल्ली: दवा निर्माण कंपनियों में अच्छे उत्पादन प्रथाओं (जीपीएम) को लागू करने के लिए, भारत के दवा…

Scroll to Top