Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में पैसे देकर एंट्री का वादा करने वाले फर्जी विज्ञापनों को लेकर सच का खुलासा किया है. बोर्ड ने साफ किया कि बेंगलुरु में स्थित NCA में ‘योग्यता के आधार’ पर ही एंट्री मिलली है. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि हाल में उसने उभरते हुए क्रिकेटरों को एनसीए में एंट्री कराने का वादा करते हुए फर्जी विज्ञापन देखे हैं.
BCCI सचिव ने दिया बयान
BCCI सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई यह स्पष्ट करना चाहता है कि वह क्रिकेटरों से अपनी सुविधा के इस्तेमाल के लिए किसी भी तरह के पैसे नहीं लेता है. बीसीसीआई के अपने ‘प्रोटोकॉल’ हैं और एनसीए में एंट्री केवल योग्यता के आधार पर ही होती है.’
सबके लिए नहीं हैं उपलब्ध
बयान में आगे यह कहा गया, ‘एनसीए केवल बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों, ‘टारगेटिड ग्रुप’ के खिलाड़ी और स्टेट एसोसिएशन द्वारा सिफारिश किए गए क्रिकेटरों के लिए ही उपलब्ध है. यह हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है.’ इसमें आगे कहा गया, ‘खिलाड़ियों, कोच और आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे सतर्कता बरतें और इस तरह के फर्जी और धोखाधड़ी वाले पोस्ट का शिकार न बनें. साथ ही वे मार्गदर्शन के लिए संबंधित स्टेट एसोसिएशन से भी संपर्क कर सकते हैं.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Over 100 Akasa Air flights lit up in tricolour to cheer women’s cricket team during World Cup final
NEW DELHI: In a gesture of support for the Indian women’s cricket team during the ICC World Cup…

