Indian Cricket Team News: भारत-पाकिस्तान तनाव का असर क्रिकेट के रोमांच पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, सुरक्षा कारणों के चलते BCCI ने 9 मई को आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला लिया. अब BCCI ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे टीम इंडिया के फैंस में खुशी की लहर दौड़ जाएगी. दरअसल, भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 फाइनल की मेजबानी का दावा ठोक दिया है. रिपोर्ट्स में इसका खुलासा किया गया. ऐसे में अगर भारत को WTC फाइनल की मेजबानी मिलती है तो भारतीय टीम के फैंस के लिए यह खुशखबरी से कम नहीं है. उन्हें भारत में इस बड़े ICC इवेंट का फाइनल देखने को मिलेगा.
अब तक इंग्लैंड कर रहा मेजबानी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक दो फाइनल हुए हैं, 2021 और 2023. तीसरा फाइनल इसी साल जून में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होना है. इन तीनों ही खिताबी मुकाबलों की मेजबानी इंग्लैंड को मिली. अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि भारत ने 2025-2027 WTC साइकिल के फाइनल की मेजबानी करना चाहता है. पिछले महीने जिम्बाब्वे में आईसीसी मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में 2027 WTC फाइनल की मेजबानी के लिए भारत ने इच्छा जाहिर की है.
2027 फाइनल की मेजबानी करना चाहता है भारत
द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बोर्ड मौजूदा WTC साइकिल के बाद WTC फाइनल का आयोजन करना चाहता है और पिछले महीने जिम्बाब्वे में आईसीसी मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में 2027 के फाइनल के लिए बोली लगाने की इच्छा जताई. रिपोर्ट में कहा गया, ‘द गार्जियन को पता चला है कि भारत ने पिछले महीने जिम्बाब्वे में आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में 2027 के फाइनल के लिए बोली लगाने का इरादा व्यक्त किया है. आईसीसी समिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का प्रतिनिधित्व मुख्य कार्यकारी अरुण सिंह धूमल करते हैं, जबकि जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष हैं. इसलिए औपचारिक भारतीय बोली को एक तथ्य माना जाएगा.’
भारत ने खेले लगातार दो फाइनल
बता दें कि भारत ने WTC के शुरुआती दोनों साइकिल के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई, लेकिन उसे खिताबी जीत नहीं मिली. भारत लगातार तीसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा. इंग्लैंड के हैम्पशायर में रोज बाउल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2021 WTC फाइनल की मेजबानी की थी. इसके बाद द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल खेला गया था. इस साल WTC फाइनल 11 जून से 25 जून तक लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस मामले पर जल्द निर्णय लेने पर जोर दे रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस साल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले चार दिनों के टिकट बिक चुके हैं और आईसीसी को चिंता है कि अगर 2027 डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत में होता है तो दर्शकों की संख्या कम होगी. यह भी देखना होगा कि अगर भारत को 2027 डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी मिलती है और अगर पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो क्या होगा?