BCCI gift to 2 indian batsmen who wreaked havoc in IPL booked their tickets for england tour of india U19 | एक का स्ट्राइक रेट 200 तो दूसरे का 180… IPL में कहर बरपाने वाले 2 युवाओं को BCCI का तोहफा, इंग्लैंड के लिए भरेंगे उड़ान

admin

BCCI gift to 2 indian batsmen who wreaked havoc in IPL booked their tickets for england tour of india U19 | एक का स्ट्राइक रेट 200 तो दूसरे का 180... IPL में कहर बरपाने वाले 2 युवाओं को BCCI का तोहफा, इंग्लैंड के लिए भरेंगे उड़ान



आईपीएल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है. प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम सामने आ चुके हैं. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ट्रॉफी जीतने की जंग होगी. इस सीजन में कई युवाओं ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं. इनमें दो नाम बहुत चर्चित रहे – वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे. इन दोनों युवाओं ने अपनी विस्फोटक बैटिंग और टैलेंट से तमाम दिग्गजों को इम्प्रेस किया. डेब्यू आईपीएल सीजन में उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर BCCI ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया और वैभव और आयुष को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में जगह दे दी. आयुष को टीम का कप्तान बनाया गया है. आइए विस्तार से जानते हैं इन दोनों युवा चेहरों के बारे में…
BCCI ने दिया तोहफा 
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है. BCCI की जूनियर क्रिकेट कमिटी ने 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन किया. इस दौरे में 50 ओवर का प्रैक्टिस मैच, उसके बाद पांच मैचों की युवा यूथ वनडे सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो मल्टी-डे मैच शामिल हैं. इस दौरे के लिए आयुष म्हात्रे को टीम की कमान सौंपी गई है.
IPL में जमकर मचाई तोड़फोड़
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी तूफानी बैटिंग से खूब तोड़फोड़ मचाई और सबका दिल जीता. दोनों का यह डेब्यू सीजन था. वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए तो आयुष ने 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल का आगाज किया. एक तरफ 14 साल के वैभव के आक्रामक अंदाज ने तो दूसरी ओर 18 साल के म्हात्रे के शॉट सेलेक्शन ने सबको आकर्षित किया. दोनों ने इंटरनेशनल गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.
एक का स्ट्राइक रेट 200 तो दूसरे का 180…
मिड-सीजन में दोनों की फ्रेंचाइजियों ने उनका आईपीएल डेब्यू कराया. मौके के इंतजार में बैठे इन दोनों युवाओं ने पहले ही मुकाबले में अपनी छाप छोड़ते हुए प्रभावित किया. 14 साल के वैभव ने छक्के के साथ आईपीएल करियर शुरू किया. वहीं, म्हात्रे ने अपने पहले आईपीएल मैच में क्लास दिखाई. वैभव की क्रिकेट जगत में तब वाहवाही हुई, जब उन्होंने अपने तीसरे ही आईपीएल मैच में 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने आईपीएल 2025 में 206 के असाधारण स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए सिर्फ 7 मैचों में 252 रन बनाए. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल रहा. आयुष म्हात्रे के लिए डेब्यू सीजन कमाल का रहा. उन्होंने 6 मैचों में 187 के स्ट्राइक रेट से 6 मैचों में 206 रन बनाए. इसमें एक अर्धशतक भी था. उन्हें चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था. दोनों ने अपने इस प्रदर्शन से एक बात तो साफ कर दी कि भविष्य में मिलने वाला कोई भी मौका वह खाली हाथ नहीं जाने देंगे.
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ. वैभव 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक लगाकर आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया. वह बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. वह भारत की अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 58 गेंदों में शतक लगाया था. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और धीमी गति से बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी भी करते हैं. आईपीएल 2025 के लिए उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में साइन किया था. वैभव सूर्यवंशी को उनके असाधारण टैलेंट और कम उम्र में किए गए प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए क्रिकेट जगत में काफी सराहना मिल रही है.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
कौन हैं आयुष म्हात्रे?
इस युवा बल्लेबाज का जन्म 16 जुलाई 2007 को मुंबई में हुआ. 17 साल के आयुष को चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह CSK में 30 लाख रुपये में शामिल किया गया था. वह CSK के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने, जिन्होंने अभिनव मुकुंद के 2008 के रिकॉर्ड को तोड़ा. वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. उन्होंने अक्टूबर 2024 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 7 मैचों में 65.42 की औसत से 458 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही 7 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने भारत के लिए एसीसी अंडर-19 एशिया कप में 5 मैचों में 44.00 की औसत से 176 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. वह दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं और दाहिने हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. आयुष म्हात्रे को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारों में से एक माना जा रहा है और इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2025



Source link