Rajasthan Royals Sanju Samson: आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी भी नजरिए से अच्छा नहीं रहा. पहले उसे गुजरात टाइटंस से 58 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब BCCI ने टीम पर भारी जुर्माना ठोक दिया है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली इस टीम को आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. राजस्थान रॉयल्स को सीजन में मिली यह तीसरी हार है.
इस गलती की मिली सजा
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन पर जुर्माना लगाया गया. आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत यह टीम का सीजन में दूसरा अपराध था. पिछले महीने गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान को इसी अपराध के लिए दंडित किया गया था. तब चोटिल सैमसन की जगह लेने वाले स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
सभी खिलाड़ियों पर लगा फाइन
बीसीसीआई ने सैमसन पर 24 लाख का भारी जुर्माना लगाया. आईपीएल की मीडिया रिलीज में कहा गया, ‘इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा.’
गुजरात ने जीता मैच
साई सुदर्शन के शानदार अर्धशतक और अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स पर 58 रनों की शानदार जीत दर्ज की. सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि जोस बटलर (36), शाहरुख खान (36) और राहुल तेवतिया (24) की धमाकेदार पारियों की बदौलत गुजरात टाइटंस ने 217/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को सफल रनचेज नहीं करने दिया. सिमरन हेटमायर (52) और कप्तान संजू सैमसन (41) ने आक्रामक पारियां जरूर खेलीं, लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा पाए. राजस्थान 19.1 ओवर में 159 रन पर आउट हो गई.
PM Modi attacks ‘Maha Jungle Raj’ in Bengal, pitches for BJP ahead of 2026 polls
KOLKATA: Prime Minister Narendra Modi on Saturday criticised what he called the ‘Maha Jungle Raj’ under Trinamool Congress…

