Sports

BCCI Eyes Mega Cash Windfall With Home Media Rights more than 8100 Crore rupees | BCCI: बीसीसीआई को होगी 82000000000 रुपये की कमाई, बन रहा है ये खास प्लान



Indian Cricket Board Income : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक खास प्लान बना रहा है. इसके लिए उसे कमाई भी मोटी होगी. भारत की मेजबानी में आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) भी खेला जाना है. ऐसे में कमाई भी बढ़ सकती है.
8200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाईबीसीसीआई मार्च 2028 तक पांच साल की साइकिल में भारत के 88 घरेलू मैचों के टीवी और डिजिटल अधिकार (Media Rights) अलग-अलग बेचकर एक अरब डॉलर (करीब 8200 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर सकता है. नई साइकिल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 घरेलू मैच (5 टेस्ट, 6 वनडे और 10 टी20) और इंग्लैंड के खिलाफ 18 मैच (10 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20) होने हैं. भारत को कुल 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 मुकाबले खेलने हैं.
6138 करोड़ की हुई थी कमाई
बीसीसीआई ने पिछले पांच साल के चक्र में (2018 से 2023) 94 करोड़ 40 लाख डॉलर (करीब 6138 करोड़ रुपये) स्टार इंडिया से हासिल किए जिसमें प्रति मैच 60 करोड़ रुपये (डिजिटल और टीवी) शामिल हैं. इस बार बीसीसीआई डिजिटल और टीवी अधिकारों के लिए अलग-अलग बोलियां मंगवाएगा. आईपीएल के दौरान मीडिया अधिकारों से उसे 48390 करोड़ रुपये की कमाई हुई जिसमें डिजिटल अधिकार रिलायंस ने और टीवी अधिकार स्टार ने खरीदे थे. नीलामी की प्रक्रिया आईपीएल की तरह ही ई-ऑक्शन के जरिए पूरी होगी.
डिजिटल राइट्स से ज्यादा पैसा
इस व्यवसाय से जुड़े एक प्रसारक का मानना है, ‘अभी कोई आंकड़ा बताना मुश्किल होगा लेकिन पिछली बार की तुलना में डॉलर और रुपये का अनुपात भी बदल गया है लेकिन डिजिटल राइट्स के लिए टीवी अधिकारों से ज्यादा पैसा मिल सकता है.’ भारत के घरेलू मैचों के लिए डिज्नी, स्टार, रिलायंस और वायकॉम प्रमुख दावेदार होंगे और जी भी बोली लगा सकता है, अगर सितंबर के पहले सप्ताह में होने वाले ऑक्शन से पहले सोनी के साथ उसका विलय हो जाए.
वर्ल्ड कप से भी पड़ेगा असर
भारत की मेजबानी में तीन महीने बाद वनडे वर्ल्ड कप होना है और अगर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को नहीं जीतती है तो विज्ञापन राजस्व (Ad Revenue) पर असर पड़ेगा. एक अन्य प्रसारक ने कहा, ‘इस चक्र में 25 घरेलू टेस्ट होने हैं. पिछली साइकिल को देखें तो कितने टेस्ट पांचवें दिन तक चले. ज्यादातर टेस्ट मैच 3 दिन में ही खत्म हो गए. यह भी एक पहलू है.’ (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top