नई दिल्ली: विराट कोहली के लिए पिछले कुछ वक्त से समय ज्यादा ठीक नहीं रहा है. विराट ने कुछ ही महीनों के अंदर तीनों फॉर्मेट से अपनी कप्तानी खो दी. वहीं इसके अलावा इस खिलाड़ी के बीसीसीआई से भी लगातार विवाद चल ही रहे हैं. अब रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है. वहीं रोहित के कप्तान बनते ही विराट की फजीहत शुरू हो गई है.
सेलेक्टर्स विराट को नहीं मानते बेस्ट
रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. चेतन शर्मा का कहना है कि रोहित शर्मा इस वक्त भारत के नंबर एक क्रिकेटर हैं. पूरी दुनिया ये बात जानती है कि विराट कोहली भारत के ही नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. ऐसे में चेतन के इस बयान से फैंस के दिल को झटका लगा है.
चेतन शर्मा ने कहा, ‘जहां तक रोहित शर्मा का सवाल है, तो वह हमारे देश के नंबर एक क्रिकेटर हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं. हमारे लिए, यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम रोहित को कैसे प्रबंधित करते हैं. आजकल क्रिकेटर्स पेशेवर हैं, तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और जानते हैं कि अपने शरीर को अच्छी तरह से कैसे प्रबंधित किया जाए.’
रोहित के साथ नहीं आती कोई दिक्कत
चेतन शर्मा ने आगे कहा, ‘रोहित के साथ बिल्कुल कोई समस्या नहीं है और हम समय-समय पर उनसे बातचीत करेंगे. जब हमने उनसे बात की, तो वह बिल्कुल ठीक हैं. जब इतना बड़ा खिलाड़ी बहुत अनुभव वाला कप्तान बन जाता है, तो चयन के रूप में समिति रोहित शर्मा के नेतृत्व में कप्तानों को तैयार करने के बारे में बात कर सकते हैं, जो हमारे लिए जबरदस्त बात होगी.’ उन्होंने कहा, ‘रोहित बिल्कुल ठीक हैं, कोई समस्या नहीं है. हम हर क्रिकेटर को आराम देंगे, क्योंकि हमें क्रिकेटरों को संभालना है. हमने विराट और ऋषभ को आराम दिया और सभी क्रिकेटरों को धीरे-धीरे आराम देंगे, क्योंकि हर किसी का शरीर आराम की मांग करता है.’
रोहित बने तीनों फॉर्मेट के कप्तान
विराट कोहली के कप्तानी पद छोड़ने के बाद टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल चुका है. विराट के बाद वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही टेस्ट टीम की भी कमान संभालेंगे. इसी के साथ एक बार फिर से तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का एक ही कप्तान होगा. वहीं इस टीम के वाइस कैप्टन जसप्रीत बुमराह होंगे. बुमराह ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ये जिम्मेदारी निभाई थी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम से कई प्लेयर्स को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है.
Security heightened at Bangladesh mission after protest erupts in Tripura over anti-India remarks
GUWAHATI: Protestors vented their ire near the Bangladesh Assistant High Commission in Tripura capital Agartala on Friday against…

