BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बसीसीआई ने टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों बेहद खुश कर दिया है जबकि कुछ खिलाड़ियों को जोर का झटका दिया है. बीसीसीआई ने 2022-23 के लिए अपनी सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इसमें कुछ खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने मोटी रकम दे दी है जबकि कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनका बीसीसीआई ने डिमोशन कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के बारे .में कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इन खिलाड़ियों का हुआ प्रमोशन
बीसीसीआई ने कल टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी. 2022-23 की इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को जमकर फायदा हुआ है. जडेजा इस कॉन्ट्रैक्ट के जरिए सबसे ज्यादा कमाई वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में आ गए हैं. जडेजा A+ ग्रेड में आ गए हैं इसके आलावा अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को भी इस लिस्ट में फायदा मिला है. दोनों ग्रेड A में शामिल हो गए हैं. इससे पहले अक्षर B और हार्दिक C ग्रेड में थे.
इन खिलाड़ियों को लगा झटका
बीसीसीआई की तरफ से जारी की गई इस सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों की जेब पर भी असर पड़ा है. केएल राहुल को ग्रेड A से हटाकर गेंद B में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल और ऑलराउंडर दीपक चाहर की इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.
किस ग्रेड में कौन सा खिलाड़ी, देखें लिस्ट
ग्रेड A+ (7 करोड़): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा.
ग्रेड A (5 करोड़): हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी,ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल.
ग्रेड B (3 करोड़): चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल.
ग्रेड C (1 करोड़): उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Fake IRS officer caught trying to meet Tripura CM in Lucknow hotel
LUCKNOW: A man posing as an IRS officer was caught in the state capital, Lucknow, while trying to…

