Sports

BCCI announces schedule and squads for the Duleep Trophy 2023 | Duleep Trophy 2023: दलीप ट्रॉफी के शेड्यूल और सभी टीमों का ऐलान, इस तारीख को खेला जाएगा फाइनल



Duleep Trophy 2023 Team Squads And Schedule: भारत के घरेलू क्रिकेट में 28 जून से दलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. बेंगलुरु में 28 जून से शुरु हो रही दलीप ट्रॉफी के पहले दिन सेंट्रल जोन का सामना ईस्ट जोन से होगा. वहीं, नॉर्थ जोन का सामना नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीम से होगा. सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच मैच अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा, जबकि नॉर्थ जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की भिड़ंत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी. पूर्वोत्तर जोन घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट की नई और छठी टीम है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
क्वार्टरफाइनल की तरह होंगे मैचये दोनों मैच क्वार्टरफाइनल की तरह होंगे. पिछले सीजन की विजेता वेस्ट जोन और उप विजेता साउथ जोन की टीमों को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश दिया गया है. फाइनल 12 जुलाई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीमें इस प्रकार हैं :
वेस्ट जोन: प्रियांक पंचाल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रूतुराज गायकवाड़, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), पृथ्वी साव, हेत पटेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अर्पित वासवड़ा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गजा, अर्जन नागवासवाला.
साउथ जोन: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उप कप्तान), साई सुदर्शन, रिकी भुई (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर समर्थ, वाशिंगटन सुंदर, सचिन बेबी, प्रदोष रंजन पॉल, साई किशोर, वी कावेरप्पा, वी विशाक, केवी शशिकांत, दर्शन मिसाल, तिलक वर्मा.
ईस्ट जोन: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), शाहबाज नदीप (उप कप्तान), शांतनु मिश्रा, सुदीप घरामी, रियान पराग, ए मजूमदार, बिपिन सौरभ, ए पोरेल (विकेटकीपर), के कुशाग्र (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अनुकूल रॉय, एम मुरा सिंह, ईशान पोरेल.
नॉर्थ जोन: मंदीप सिंह (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शोरे, मनन वोहरा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अंकित कुमार, एएस कलसी, हर्षित राणा, आबिद मुश्ताक, जयंत यादव, पुलकित नारंग, निशांत संधू, सिद्धार्थ कौल, वैभव अरोड़ा, बलतेज सिंह.
सेंट्रल जोन: शिवम मावी (कप्तान), उपेंद्र यादव (उप कप्तान और विकेटकीपर), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव सठार, सारांश जैन, आवेश खान, यश ठाकुर.
नॉर्थ-ईस्टर जोन: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), नीलेश लामिचाने (उप कप्तान), किशन लिंगदोह, लांगलोनयाम्बा, ए आर अहलावत, जोसफ लालथाखुमा, प्रफुल्लामणि (विकेटकीपर), दिप्पू संगमा, जोतिन फेरोईजाम, इमलीवती लेमतूर, पाल्जोर तमांग, किशन सिन्हा, आकाश कुमार चौधरी, राजकुमार रेक्स सिंह, नागाहो चिशी.
 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top