Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप-2023 की मेजबानी कौन सा देश करेगा, इसे लेकर अभी भी कोई फैसला नहीं हुआ है. पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी के अधिकार मिले, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी. इस बीच अब बीसीसीआई ने टीम इंडिया के एक स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख भी सामने आ गई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बीसीसीआई ने किया स्क्वॉड का ऐलानभारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को पुरुष क्रिकेट नहीं बल्कि महिला क्रिकेट के एशिया कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया है. बोर्ड ने वुमेन एमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया ए के 14 सदस्यीय स्क्वॉड और मैचों का शेड्यूल जारी किया है. बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. श्वेता सहरावत को टीम का कप्तान जबकि सौम्या तिवारी को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.
इस दिन होगा IND-PAK मैच
हॉन्गकॉन्ग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून से होगी, जबकि भारतीय महिला ए टीम 13 जून को अपना पहला मैच खेलेगी. भारत का पहला मैच हॉन्गकॉन्ग ए के खिलाफ होगा. अगला मैच टीम थाईलैंड ए के खिलाफ खेलेगी, जबकि पाकिस्तान ए के खिलाफ टीम का मुकाबला 17 जून को होगा.
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 2, 2023
इंडिया ए टीम का स्क्वॉड
श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी (उप-कप्तान), तृषा गोंगडी, मुस्कान मलिक, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा क्षेत्री (विकेटकीपर), ममता मदीवाला (विकेटकीपर), तितास संधु, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्शवी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा
इस दिन खेला जाएगा फाइनल
इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है. एक ग्रुप में चार टीमें होंगी. ग्रुप ए में भारत ए, पाकिस्तान ए, हॉन्गकॉग ए और थाईलैंड ए टीम होंगी जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, मलेशिया ए और यूएई ए की टीम को रखा गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून से होनी है, जबकि इसका फाइनल मैच 21 जून को खेला जाएगा.
Protestors torch Assam tribal council chief’s ancestral residence
Later, they proceeded to Donkamokam, a constituency of Ronghang located about 26 km away, to stage a demonstration.…

