Sports

BCCI announces hike for men and women domestic competitions IPL 2023 Ranji Trophy | Ranji Trophy: आईपीएल के बीच इन भारतीय क्रिकेटर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, BCCI ने दे दिया ये बड़ा तोहफा



BCCI: इंडियन प्रीमियर लीग के बीच बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटर्स को बड़ी खुशखबरी दे दी है. बीसीसीआई के इस ऐलान को सुनकर सभी भारतीय क्रिकेटर्स खुशी से झूमते नजर आएंगे. इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट के बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसले का ऐलान कर दिया है.   कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
BCCI का बड़ा तोहफा 
भारतीय क्रिकेट बॉर्ड (BCCI) ने रविवार को घरेलू टूर्नामेंटों की इनामी राशि में इजाफा करने की घोषणा कर दी है, जिससे रणजी ट्रॉफी की विजेता टीम को इस सत्र से पांच करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी. रणजी ट्रॉफी विजेता को पुरस्कार के तौर पर अब तक दो करोड़ रुपए मिलते थे लेकिन नए नियम के अनुसार अब उन्हें पांच करोड़ रुपए मिलेंगे. उपविजेता को तीन करोड़ रुपए और सेमीफाइनल हारने वालों को एक-एक करोड़ रुपए मिलेंगे.
जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी
BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे बीसीसीआई के सभी घरेलू टूर्नामेंटों के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम भारतीय क्रिकेट की रीढ़ घरेलू क्रिकेट में निवेश करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे. रणजी विजेता को अब पांच करोड़ रुपए जबकि सीनियर महिला टूर्नामेंट के विजेता को अब 50 लाख रुपए मिलेंगे.
 
— Jay Shah (@JayShah) April 16, 2023
इन टूर्नामेंट्स को लेकर भी हुए ऐलान  
ईरानी कप के लिए नकद पुरस्कार भी दोगुना कर दिया गया है, जिसमें विजेता को 25 लाख रुपए के बजाय 50 लाख रुपए दिए जाएंगे. उपविजेता रहने वाली टीम को वर्तमान में कोई नकद इनाम नहीं मिलता है लेकिन अब उन्हें 25 लाख रुपए मिलेंगे. दलीप ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में विजेता टीम को एक करोड़ रुपए और उपविजेता टीम को 50 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा. देवधर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के विजेताओं को 40 लाख रुपए और फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख रुपए मिलेंगे. भारतीय क्रिकेट का 2023-24 घरेलू सत्र दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के साथ 28 जून से शुरू होगा जबकि सबसे प्रमुख टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी अगले साल पांच जनवरी से शुरू होगा.
महिला क्रिकेट को भी मिला तोहफा   
देश में महिला क्रिकेट को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के विजेताओं को 50 लाख रुपए और उपविजेता टीम को 25 लाख रुपए का चेक दिया जाएगा. सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी की इनामी राशि भी बढ़ा दी गई है. इसमें विजेता टीम को 40 लाख रुपए मिलेंगे, जो मौजूदा राशि से आठ गुणा अधिक है. इसमें फाइनल हारने वाली टीम को 20 लाख रुपए मिलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
Top StoriesSep 18, 2025

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहुल गांधी को गुरुद्वारे में उनके पंजाब दौरे के दौरान सम्मानित करने के बाद कार्रवाई की

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को एक प्रवचनकार और एक सेवादार को निलंबित कर दिया,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

रविंद्र-अरुण के नाम दर्ज हैं कई गंभीर मामले, गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े है तार, दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर मचाई थी सनसनी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में शामिल दोनों…

Scroll to Top