India squad for England test series: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होना है. इसके लिए BCCI(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. हालांकि, यह स्क्वॉड शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए है. रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. इनके अलावा केएल राहुल के साथ-साथ 22 साल के एक अन्य प्लेयर को भी विकेटकीपर के रूप में स्क्वॉड से जोड़ा गया है. बता दें कि इंग्लैंड ने दिसंबर 2023 में ही इस सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था.
22 साल के विकेटकीपर को मौकाउत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले 22 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पहली बार नेशनल टीम में शामिल किया गया है. वह केएल राहुल-केएस भरत के बाद टीम में विकेटकीपर के रूप में तीसरे ऑप्शन हैं. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में इस टीम में जगह नहीं मिली है. ईशान किशन को भी मौका नहीं मिला है.
— BCCI (@BCCI) January 12, 2024
4 स्पिनर्स को मिली जगह
आवेश खान को तेज गेंदबाजी में मौका मिला है. मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार अन्य तेज गेंदबाजी ऑप्शन हैं. भारत की घरेलू परिस्थितियों में इंग्लैंड से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टीम के स्पिन विभाग पर ज्यादा जोर दिया गया है. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल के अलावा कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है.
IND-ENG टेस्ट शेड्यूल
तारीख
मैच
स्थान
25-29 जनवरी
पहला टेस्ट
हैदराबाद
2-6 फरवरी
दूसरा टेस्ट
वाइजैग
15-19 फरवरी
तीसरा टेस्ट
राजकोट
23-27 फरवरी
चौथा टेस्ट
रांची
7-11 मार्च
5वां टेस्ट
धर्मशाला
पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान.

Congress, SAD urge PM Modi, HM Shah to allow Sikh jatha to visit Pakistan on Guru Nanak’s birthday
Punjab Congress president Amarinder Singh Raja Warring also urged Prime Minister Modi and Union Home Minister Amit Shah…