बाराबंकी: पड़ोसी देश नेपाल द्वारा छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से सरयू नदी इस समय उफान पर है. सरयू नदी में उफान से तराई क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बाढ़ आ गया है. तो वहीं नदी किनारे बसे बबुरी गांव के अब तक 40 मकान नदी की कटान में समा चुके हैं और गांव का अस्तित्व खत्म हो चुका है. बबुरी के बाद अब केदारीपुर गांव को नष्ट करने के लिए भी सरयू बेताब दिख रही है. बाढ़ के कहर के बीच कुछ लोग अपने घरों को तोड़कर ईंट और अन्य जरूरी सामान निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं.बाराबंकी में सरयू नदी तांडव मचाने लगी है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसी के साथ किनारे पर तेज धार की वजह से कटाव भी तेज हो गया है. स्थिति यहां तक आ चुकी है कि यह नदी कभी भी अपनी सीमाएं तोड़ कर आबादी में घुसने को आतुर है. हालात को देखते हुए नदी के किनारे बसे लोग पलायन करने लगे हैं. वहीं कई लोग जीवन भर की जमा पूंजी से बने अपने घरौंदों को तोड़ कर ईंटे सुरक्षित करने की कोशिश करने में जुटे हैं. तहसील रामनगर क्षेत्र के बबुरी गांव के बाद अब केदरीपुर गांव में सरयू नदी का कहर जारी है. नदी और गांव के बीच में सिर्फ चंद कदम का फैसला बचा हुआ है. बाढ़ को देखते हुए कुछ लोग अपने घर का सामान ट्राली-ट्रैक्टर पर लाद कर सुरक्षित स्थान पर जाने लगे हैं.60 घरों पर मंडरा रहा संकटबाढ़ पीड़ितों ने बताया कि नदी किसी वक्त घरों को अपनी आगोश में लेकर लोगों को बेघर कर सकती है. इसीलिये लोग अपना कीमती सामान सुरक्षित स्थानों की ओर पहुंचाने में जुट गए हैं. यहां करीब 60 घर हैं. सरकार की तरफ से जो मदद मिलनी चाहिए वह मिल रही है. हम लोगों के खेत और घर नदी में समा चुके हैं. इसीलिये हम सभी सुरक्षित स्थानों पर आकर रुके हैं.FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 20:26 IST
Meet to revive tourism as J&K situation is normal
SRINAGAR: To restore confidence among travellers to visit Kashmir again after 26 people were killed in the Pahalgam…

