रहमान/ बस्ती : उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के रूधौली पुलिस ने सपा के रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद को गिरफ्तार किया है. धीरसेन निषाद पर नौकरी का झांसा देकर लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष को छावनी से गिरफ्तार कर लिया है.पीड़िता ने बीते 28 अगस्त को एसपी कार्यालय पर पहुंच कर रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप लगा कर सनसनी मचा दी थी. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2021 में नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद से माया पाठक ने मुलाकात कराई थी. नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने नौकरी का झांसा देकर उस का शारीरिक शोषण किया. उस के बाद वह प्रेगनेंट हो गई.क्या है पीड़िता का आरोप ?जब नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन से बात की गई तो माया पाठक से दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करवा दिया गया. उस के बाद भी नौकरी नहीं मिली. जब मैंने गर्भपात का ऑडियो वायरल करने को कहा तो मुझे अगस्त 2022 में सफाईकर्मी के पद पर नियुक्त किया गया. उस के बाद भी आरोपी बार-बार दुष्कर्म करता रहा. मैने जब इस का विरोध किया तो मुझे ऑफिस में अटैच कर प्रताड़ित करने लगे. मेरी इच्छा के विरुद्ध कई बार दुष्कर्म किया गया.पुलिस ने आरोपी सपा नेता को भेजा जेलपीड़िता की तहरीर पर रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद और माया पाठक पर धारा 376, 120B और एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद फरार हो गया. पुलिस ने छावनी से अध्यक्ष को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में रेप के आरोपी सपा के रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष को जेल भेज दिया है..FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 23:51 IST
Source link
Russian President Vladimir Putin to arrive in India on December 4, MEA confirms
Russian President Vladimir Putin is set to visit India for a two-day trip beginning December 4, the Ministry…

