Uttar Pradesh

Basti News: नौनिहालों की जान के साथ खिलवाड़? बिना फिटनेस दौड़ रहीं स्कूल बसें



कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती में स्कूल प्रबंधन और परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से नौनिहालों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यहां बिना फिटनेस, बिना जांच के स्कूली बसें बच्चों को लेकर फर्राटा भर रही हैं. स्कूल प्रबंधन के आगे परिवहन विभाग भी घुटना टेक चुका है, जिससे बच्चों की जिंदगी ताक पर रख दी गई है.आए दिन देश-प्रदेश में बच्चों की स्कूली बसों की फिटनेस न होने, चालकों का सत्यापन न होने समेत कई वजह से तमाम घटनाएं सामने भी आती हैं लेकिन उसको बाद भी न तो बस्ती परिवहन विभाग की आंखें खुल रही हैं और न ही स्कूल प्रबन्धन की. जब कोई बड़ी घटना घट जाती है, तो अफसर जागते हैं और कार्रवाई करके लीपापोती कर दी जाती है. लोगों के भूलते ही फिर सिस्टम अपने पुराने ढर्रे पर लौट आता है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्कूली बसों और उसके चालकों को लेकर कई नियम बना चुकी है, लेकिन अफसरों द्वारा उन सभी नियमों को कागजों तक सीमित रख कर सरकार को भी गुमराह कर दिया जाता है.

कितने हैं मामले?बस्ती जनपद में कुल 852 स्कूली वाहन रजिस्टर्ड हैं, जिसमें से अभी तक 157 वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं बन सका है. यह संख्या बस्ती मंडल के तीनों जिलों में सबसे ज्यादा बस्ती जनपद में ही है. सर्दी के मौसम में घने कोहरे के बीच बिना फिटनेस की गाड़ियां रोड पर नौनिहालों को लेकर फर्राटे भर रही हैं. वाहन मालिक और स्कूल प्रबन्धक हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं. अगर प्रशासन का चाबुक चला, तो वाहन फिटनेस होगा अन्यथा बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ यूं ही चलता रहेगा.

गाड़ियों की फिटनेस न होने पर रजिस्ट्रेशन सस्पेंडवहीं बस्ती आरटीओ रविकांत शुक्ला ने इस बारे में कहा कि स्कूली वाहनों की फिटनेस को लेकर नोटिस जारी किया गया है. टीमें लगातार इसकी जांच भी कर रही हैं. अब गाड़ियों की फिटनेस न मिलने पर उनका रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किया जाएगा. अभी तक बस्ती में 123 वाहनों का रजिस्ट्रेशन समाप्त किया जा चुका है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 12:20 IST



Source link

You Missed

BJP’s new UP chief takes over
Top StoriesDec 15, 2025

BJP’s new UP chief takes over

LUCKNOW: Union Minister of State (MoS) for Finance Pankaj Chaudhary was on Sunday appointed as the president of…

Scroll to Top