Uttar Pradesh

Basti News : लाखों खर्च कर लगाए वाटर एटीएम बने शोपीस, लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. नगर पालिका बोर्ड द्वारा लोगों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए जगह जगह वाटर एटीएम लगाया गया, ताकि लोगों और राहगीरों को गर्मी के दौरान आसानी से ठंडा पानी उपलब्ध हो जाए लेकिन विडंबना है कि अधिकांश जगहों पर ये वाटर एटीएम केवल शोपीस ही साबित हुआ है और लोगों को गर्मी में भी बूंद भर पानी नसीब नहीं हुआ. नगर पालिका के खत्म हो रहे कार्यकाल के अंतिम समय में पालिका बोर्ड द्वारा वाटर एटीएम लगाए गए मगर ये सभी वाटर एटीएम आज भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गए हैं.

शहरी क्षेत्र की लगभग सवा लाख की आबादी को सार्वजनिक स्थलों पर ठंडा और शुद्ध पानी मिल सके इसके लिए नगर पालिका बस्ती ने चार माह पहले दिसंबर 2022 में 60 लाख की लागत से वाटर एटीएम लगवाया था. शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर 16 वाटर एटीएम मशीन स्थापित कराए गए थे . मगर चार माह में ही यह योजना ध्वस्त हो गई. एक भी वाटर एटीएम गर्मी के मौसम में लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रहा है. अधिकांश वाटर एटीएम में या तो पानी नहीं आ रहा है और जहां आ भी रहा है वहां पानी पीला व गंदा आ रहा है, जिसका स्वाद भी ठीक नहीं है.

सफेद हाथी साबित हुआ वाटर एटीएमशहर के गांधी नगर,कलेक्ट्रेट, शास्त्री चौक, मालवीय मार्ग, नगर पालिका परिषद कार्यालय, रोडवेज, अस्पताल चौक, स्टेशन के निकट, दक्षिण दरवाजा चौकी के निकट, पांडेय बाजार, जलकल परिसर सहित कुल सोलह स्थानों पर वाटर एटीएम स्थापित करा दिया गया है, इस वाटर एटीएम को दो रुपये में एक लीटर पानी की व्यवस्था बनाई गई थी, मगर तब जब इसे स्थापित किया गया तो उस समय मौसम ठंड का था. ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि नगर पालिका की ऐसी क्या मजबूरी थी की वाटर एटीएम को ठंड के समय में ही स्थापित कर दिया गया.स्थानीय बबलू ने बताया कि जबसे वाटर एटीएम लगाया गया है. तभी से यह संचालित नहीं हो रहा है. मजबूरन हम लोगों को 20 रुपए में खरीद के पानी पीना पड़ रहा है.

खराब वाटर एटीएम को ठीक कराया जाएगानगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि वाटर एटीएम को लेकर जहा शिकायत मिल रही है. वहा जल्द से जल्द उसे ठीक करवाने के लिए टीम को बोला जा रहा है. अगर कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और खराब वाटर एटीएम को ठीक कराया जाएगा जिससे इसका प्रयोग हो सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 17:20 IST



Source link

You Missed

दिल्ली का 'सोने-चांदी वाला' मंदिर! विदेशी राजदूत भी आते हैं माथा टेकने
Uttar PradeshNov 5, 2025

अगर आपकी फसल भी बारिश के कारण नुकसान झेल रही है, तो छतरपुर के किसान इस तरह मुआवजे की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

चित्रकूट में बारिश ने पहुंचाया है किसानों को नुकसान, जानें कैसे मिलेगा मुआवजा उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद…

Those Criticizing Dynasty Politics Can't Understand Our Ancestors' Sacrifices: Priyanka
Top StoriesNov 5, 2025

प्रियंका ने कहा, जो लोग हमारे परिवार की राजनीति की आलोचना करते हैं वे हमारे पूर्वजों के बलिदानों को समझ नहीं पाते हैं।

बेतिया में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने बुधवार को भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के “परिवारवादी राजनीति”…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: EC officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप के आरोपों पर राहुल के दावे बिना आधार के: चुनाव आयोग के अधिकारी

राज्य के उच्च न्यायालय में परिणामों की घोषणा के बाद 45 दिनों के भीतर एक चुनावी याचिका दायर…

Scroll to Top