Uttar Pradesh

Basti News : कल हुआ उद्घाटन, आज ही लटका मिला ताला, इस भीषण गर्मी में कहां जाएं तीमारदार 



रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य के मामले में काफी सजग है, सीएम द्वारा खुद समय समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मॉनिटरिंग की जाती है. लेकिन बस्ती का जिला हॉस्पिटल प्रशासन सरकार की उम्मीदों पर पानी फेरता नज़र आ रहा है.

यहां शासन से निर्देश मिलने पर योजना की शुरुआत तो आननफानन में कर दी जाती है. लेकिन वो कुछ ही दिनों में हाथी का सफेद दांत साबित होकर रह जाता है, चाहे मामला डिजीटल एक्स रे का हो, दवा का हो या अन्य, सबके सब में बस्ती जिला हॉस्पिटल प्रशासन फिसड्डी साबित होती जा रही है.

जिला अस्पताल में स्थापित हुआ 35 बेड का रैन बसेरा

जिला हॉस्पिटल प्रशासन ने खुद को एक्टिव दिखाने के चक्कर मेंआनन-फानन में कल ही जिलाधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन से मरीजों के तीमारदारों के लिए निःशुल्क रैन बसेरे का उद्घाटन तो करवा दिया. साथ ही जिलाधिकारी से जमकर खुद मिया मिठ्ठू भी बने और वाह वाही लूटी, लेकिन कल हुऐ उद्घाटन के बाद आज ही रैन बसेरे में ताला लटका मिला.

वहां न तो कोई मरीज मिला और न ही कोई तीमारदार, यहां तक की रैन बसेरे के देख रेख के लिए कोई कर्मी भी मौजूद नहीं था. ज़िला हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदार के लिए शासन के निर्देश पर रैन बसेरा बनना था. उसी क्रम में यहां पर पुरषों के लिए 24 व महिलाओं के लिए 11 बेड का रैन बसेरा बनाया गया है.

नहीं उठ रहा फोन

न्यूज18 की टीम ने जब ताला बन्द होने वाले बात पर ज़िला हॉस्पिटल के एसआईसी डॉ अलोक से सम्पर्क करने की कोशिश कीतो उन्होंने फोन नहीं उठाया और न ही वो ऑफिस में मिले.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Health News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 20:09 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top