Uttar Pradesh

Basti News: बस्ती में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था, शो पीस बना Health ATM



रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. बस्ती जिला प्रशासन के द्वारा दो सीएचसी कप्तानगंज और रूधौली में दो हेल्थ एटीएम लगाया गया था. जिससे गरीबों की निःशुल्क और कम समय में जांच की जा सके और उनको उनके बीमारियों का समय से इलाज मिल सके. लेकिन उचित देखभाल न होने के कारण आधुनिक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. ये सभी हेल्थ एटीएम हाथी के सफेद दांत साबित होकर रह गए हैं और धूल फांक रहे हैं. लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. एटीएम खराब होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा और पैथाेलॉजी लैब में जाकर जांच करना पड़ता है.

आपको बता दे कि हेल्थ एटीएम के जरिए पूरे शरीर की स्क्रीनिंग होती है, इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच हो सकेगी. साथ ही इसमें पैथोलॉजी टेस्ट भी होते हैं, जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी होती है, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एचआईवी, ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी सहित 59 प्रकार की जांच की जाती है, जो मरीज के पास व्हाट्सएप, मेल आईडी, मैसेज आती के माध्यम से पहुंच जाती है.

किसी टेक्नीशियन की नियुक्ति नहींकप्तानगंज सीएचसी के लैब टेक्नीशियन बच्चू लाल ने बताया कि 8 जनवरी 2023 को इस मशीन को यहां इंस्टाल किया गया था. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी इस मशीन को चलाने के लिए किसी टेक्नीशियन की नियुक्ति नहीं की गई और न ही मशीन चलाने के लिए किसी को ट्रेनिंग दी गई. साथ ही साथ जांच के दौरान इस्तेमाल होने वाले किट भी यहां मौजूद नहीं हैं, जिससे मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है और मरीज बाहर से जांच कराने को विवश हैं.

जांच करवाई जाएगी- डिप्टी सीएमओडिप्टी सीएमओ डॉ फक्रेयार ने बताया कि जिलाधिकारी के पहल से जनपद के दो सीएचसी में हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं. अगर हेल्थ एटीएम काम नहीं कर रहे हैं तो इसकी जांच करवाई जाएगी और इसको तत्काल शुरू भी कराया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti district hospital, Basti latest news, Basti news, UP news, Uttar Pradesh Health DepartmentFIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 08:46 IST



Source link

You Missed

India slams Pakistan for supporting terror amid cross-border fight with Afghanistan
Top StoriesOct 16, 2025

भारत ने अफगानिस्तान के साथ सीमा पार संघर्ष के दौरान आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान पर निंदा की।

नई दिल्ली: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा तनाव के बीच, भारत ने गुरुवार को इस्लामाबाद पर एक…

Surrender now or face security forces' wrath: Amit Shah to naxalites
Top StoriesOct 16, 2025

नक्सलियों को अमित शाह ने दिया संदेश – अब आत्मसमर्पण करो या सुरक्षा बलों की गुस्ताखी का सामना करो

भारत के संविधान को विश्वास दिखाने के लिए हिंसा छोड़ने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए, शाह…

Scroll to Top