Uttar Pradesh

Basti News : बस्ती में एक युवक की गाड़ी से बरामद हुआ 6.75 लाख कैश, चुनाव में खपाने की आशंका, जानें पूरा मामला



रहमान/बस्ती : उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में पुलिस और निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से गठित स्टेटिक टीम ने बीती रात बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान स्टेटिक और पुलिस टीम ने बीती रात 12.30 बजे बोलेरो से 6.75 लाख कैश बरामद किया है. कैश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

निकाय चुनाव के बीच इतनी बड़ी रकम बरामदगी के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. रात के समय में इतना कैश कहां जा रहा है. वहीं ऐसी आशंका जताई जा रही है की निकाय चुनाव में पैसा खपाने के लिए जा रहा था. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

बोलेरो को चेकिंग टीम ने पकड़ादरअसल, निकाय चुनाव को निष्पक्ष और नोट के बदले वोट को रोकने के लिए स्टेटिक टीम बनाई गई है जो संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करती है. रात करीब 12.30 बजे एक बोलेरो जिसका नंबर UP51 AM 2738 है पुलिस ने उस को चेकिंग के लिए रोका. गाड़ी में राजन अग्रहरी नाम का व्यक्ति बैठा था. गाड़ी की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई.

कैश को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंची और काउंटिंग की तो पता चला कि बरामद कैश 6.75 लाख था. वहीं पूछताछ के दौरान राजन अग्रहरी ने अपने आप को व्यापारी बताया जिसके बाद पैसों के संबंध में पेपर मांगे गए, लेकिन पैसों से संबंधित कोई कागज नहीं दिखा सका. लिहाजा पुलिस ने पैसों को सीज कर दिया है.

कैश का नहीं दे सके ब्यौराएसपी गोपाल चौधरी ने बताया की रात में चेकिंग के दौरान स्टेटिक टीम ने गाड़ी से 6.75 लाख कैश बरामद किया है, जिसका वो दस्तावेज नहीं दे पाए. ऐसे में कार्रवाई करते हुए स्टेटिक और पुलिस टीम ने रुपयों को सीज कर दिया गया है. साथ ही साथ एसपी गोपाल चौधरी ने बताया की व्यक्ति से रकम से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं इस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Bihar NewsFIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 17:58 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

दिसंबर से किसान शुरू करें लता वर्गीय फल और सब्जियों की खेती, उमर्दा सेंटर में पौधों की तैयारी शुरू

Last Updated:November 13, 2025, 16:16 ISTदिसंबर माह से किसानों को लता वर्गीय पौधों की नर्सरी उपलब्ध कराई जाएगी.…

TGHRC Issues Summons to SI, Municipal Official in Human Rights Violation Cases
Top StoriesNov 13, 2025

टीजी एचआरसी ने मानवाधिकार उल्लंघन मामलों में एसआई और नगर पालिका अधिकारी को समन जारी किया है।

हैदराबाद: तेलंगाना मानवाधिकार आयोग (TGHRC) के अध्यक्ष डॉ. न्यायमूर्ति शमीम अख्तर के अधीनस्थ, ने दो अलग-अलग शिकायतों के…

Scroll to Top