Uttar Pradesh

basti in top 3 in making ayushman card – News18 हिंदी



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: गरीबों को खुद का इलाज करवाने में पैसे का दिक्कत न आए और वो सुचारू रूप से अपना इलाज करवा सके इसके लिए सरकार की तरफ से उन्हें आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किया जा रहा है. जिसका लाभ उठाकर अंतोदय कार्ड धारक पांच लाख तक की चिकित्सीय उपचार फ्री में प्राप्त कर सकते हैं. इसी क्रम में बस्ती जनपद में भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. लेकिन बीते दिनों कार्ड निर्माण की गति धीमी होने और यूपी में नीचे से तीसरे पायदान पर रहने के कारण शासन ने यहां के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद प्रशासन ने कड़े तेवर इख्तिहार किए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमें और प्रशासन के बीच जमकर खींचतान भी हुई थी. उसका का नतीजा यह निकला की कभी नीचे से तीसरे पायदान पर रहा बस्ती जनपद आज ऊपर से तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.

आपको बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के मामले में बस्ती जनपद को पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. अब यहां पर मात्र 59 हजार परिवार ऐसे हैं. जिनका आयुष्मान कार्ड बनना है. बाकी दो लाख परिवारों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है, जो अब फ्री में अपना इलाज करवा सकेंगे.

यूपी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कहा की बस्ती जनपद को आयुष्मान कार्ड निर्माण में विगत महीने में यूपी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. शेष बचे 59 हजार परिवारों के भी आयुष्मान कार्ड 15 दिन में बना दिया जाएंगा जिसके लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया गया है.
.Tags: Basti news, Local18FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 16:08 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top