Uttar Pradesh

Basti Crime News: प्रेमिका का भाई बन रहा था रोड़ा, प्रेमी ने मारा चाकू, पुलिस ने किया गिरफ्तार



रहमान/बस्ती. प्रिंस नाम के युवक को चाकू मारनेवाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, प्रेम-प्रसंग में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया था. यह वारदात बीते 4 जून की रात उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के पाथर भीर गांव में हुई थी. यहां प्रिंस नाम के युवक को गांव ने बाहर बाग में चाकू मारा गया था. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहित के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त मोहित का प्रिंस की ममेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 4 जून को रिश्तेदार के घर बहुभोज का कार्यक्रम था, जिसमें प्रिंस, विकास, रोशन और सनोज शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में प्रिंस की ममेरी बहन भी गई थी. वहां जब सभी लोग व्यस्त थे तो आरोपी प्रेमी मोहित ने अपनी प्रेमिका को फोन करके रात में 2 बजे गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया. इसकी भनक प्रेमिका के भाई प्रिंस को लग गई. तब प्रिंस और उसके साथी विकास, रोशन और सनोज ने प्रिंस की बहन का पीछा किया और उसे प्रेमी मोहित के साथ पकड़ लिया. इसके बाद प्रिंस और उसके दोस्तों ने आशिक मोहित को बेल्ट और लाठी-डंडे से पिटाना शुरू कर दिया.

इसी दौरान मोहित ने चाकू निकाल कर अपनी प्रेमिका के भाई प्रिंस पर हमला कर दिया. चाकू लगते ही प्रिंस जमीन पर गिर पड़ा. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. प्रिंस के दोस्त जब तक उसे संभालने में लगे, उसी दौरान मोहित फरार हो गया. घायल प्रिंस के परिजनों ने नगर थाने में प्रार्थना पत्र दिया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी आशिक मोहित को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसओ जनार्दन प्रसाद ने बताया की आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. घटना में प्रयोग किए गए धारदार हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.
.Tags: Accused arrested, Basti news, Crime news of upFIRST PUBLISHED : June 06, 2023, 07:11 IST



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top