बस्ती. यू तो अक्सर कई प्रकार के गैंग का नाम सुनने और देखने को मिलता है, लेकिन बस्ती जनपद में एक ऐसा गैंग सामने आया है. जिसको सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही संचालित करती थी और गैंग का नाम है वूमेन गैंग. यह गैंग सिर्फ और सिर्फ चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देती है. पलक झपकते ही लोगों के गले से ये शातिर महिलाएं चैन को इस तरह उड़ा देती थी. अगले को पता ही नहीं चल पाता था. इस वूमेन गैंग में कुल चार महिलाएं शामिल थी जो स्नैचिंग से लेकर माल को ठिकाने लगाने तक की सारी जिम्मेदारियां खुद ही उठाती थी.मामला बस्ती जनपद के दुबौलिया थाने का है. जहां पर कुछ दिन पहले चैन स्नैचिंग का मामला सामने आया था. पीड़ित के एफआईआर दर्ज कराने के बाद जब पुलिस ने मामले में तफ्तीश करना शुरू किया तो सारा का सारा मामला खुलकर सामने आ गया. जिसमें चोरी की घटना को महिलाओं द्वारा कृत किए जाने का खुलासा हुआ था. पुलिस ने जब पड़ताल किया तो सामने आया कि इस वूमेन गैंग में चार महिलाएं शामिल हैं. जिन्होंने दर्जनों से अधिक चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है. जिनके विरुद्ध जनपद के दो और थाने पुरानी बस्ती और लालगंज में एफआईआर दर्ज है.गैंग की 4 महिलाएं गिरफ्तारएएसपी बस्ती दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार हुई अभियुक्ता मूल रूप से जनपद संतकबीरनगर की रहने वाली हैं. इनके गैंग में चार सक्रिय महिलाए शामिल हैं. इसमें से एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार महिला को विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है..FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 07:29 IST
Source link
कोहरे के आगोश में डूबा यूपी , तापमान में भारी गिरावट, आने वाली है आफत, IMD ने जारी किया अलर्ट
वाराणसी: उत्तर प्रदेश अब सफेद कोहरे के आगोश में है. शनिवार (13 दिसंबर) सुबह भी यूपी के कई…

