Uttar Pradesh

Basti: बस्ती में ये योजनाएं बदलेंगी तस्वीर, लोगों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर



कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती: नए साल के जश्न के साथ साथ बस्ती जनपद को कई प्रोजेक्टों की सौगात मिलने जा रहा रही है. ऐसी कई परियोजनाएं हैं जो इस साल बनकर तैयार हो जाएंगी और आम लोग उसका इस्तेमाल कर सकेंगे, जिससे जनपद को एक नया आवाम मिल सकेगा. साथ ही रोजगार के भी कई अवसर भी उपलब्ध होंगे. जिससे जनपद वासियों को काफी सुविधा मिल सकेगी.

1- इंजीनियरिंग कॉलेज: बस्ती जिले के पॉलीटेक्निक कॉलेज के परिसर में 2016 से निर्माणधीन इंजीनियरिंग कॉलेज में इस सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. जिससे इंजीनियरिंग करने के इच्छुक स्टूडेंट यहां एडमिशन लेकर अपना सपना पूरा कर सकेंगे.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

2- 100 बेड का महिला हॉस्पिटल और आयुष हॉस्पिटल: बस्ती के हरैया तहसील में स्थापित 100 बेड का महिला हॉस्पिटल 16 दिसम्बर 2022 को हैंडओवर हो चुका है. जिसमें जल्द ही स्टाफों की नियुक्ति हो जाएगी और इस साल यह महिला हॉस्पिटल शुरू हो जाएगा. वही रूधौली तहसील अंतर्गत बखरिया गांव में जनपद का पहला आयुष हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है. जहां 50 मरीजों के भर्ती करने से लेकर उनके ऑपरेशन तक की व्यवस्था है.

3- जनपद का पहला खाद बनाने वाला संयंत्र एफएसटीपी भी बनकर तैयार हो चुका है. इसी साल शौचालयों से निकलने वाले मल मूत्र से खाद बनाया जाएगा.

4- बस्ती जिले के अंबेडकरनगर मार्ग पर स्थित चंदों ताल का 3.49 करोड़ की लागत से कायाकल्प किया जाएगा.

5- बस्ती के मखौड़ा धाम में जहां राजा दशरथ ने पुत्र कामना यज्ञ करवाया था. जिसके बाद उनको चार पुत्रों की प्राप्ति हुई थी. वहां 2023 में श्री राम अवतरण कारीडोर बन जाएगा.

6– शहर की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण कॉलोनी आवास विकास में एक करोड़ की लागत से 24 घंटे जलापूर्ति का इंतजाम किया जाएगा.

7- 16 करोड़ की लागत से जिले के नौ महत्वपूर्ण सड़कों को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा संवारा जाएगा.

इसके अलावा जनपद को ड्रग वेयर हाउस और 1.6 करोड़ की लागत से विशाल गौशाला भी मिल जायेगा. बस्ती जनपद निवासी अमरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि अब नए वर्ष में इन सब योजनाओं के शुरु हो जाने से जनपद की पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी. लोगों को रोजगार के साथ साथ हर क्षेत्र में सुविधाएं मिलेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 17:09 IST



Source link

You Missed

Pakistan Clinch U19 Asia Cup
Top StoriesDec 21, 2025

Pakistan Clinch U19 Asia Cup

Dubai: India faltered against the big-hitting Sameer Minhas and the extra zip of pacers, suffering a massive 191-run…

Scroll to Top