बासमती धान में बारिश के बाद कीड़ों ने बुन दिया जाल… तो 5 M रस्सी से करें ये धांसू जुगाड़, 7 पुश्तें रखेंगी याद

admin

बिहार में 'वोट चोरी' के खिलाफ यात्रा, शंखनाद से पहले राहुल का तंज

Last Updated:August 16, 2025, 15:08 ISTBasmati Paddy Farming Tips : बारिश के बाद बढ़ती गर्मी और नमी से धान के खेतों में कीटों और बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है. हालांकि कीट नियंत्रण के लिए किसान रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग करते हैं लेकिन 5 मीटर र…और पढ़ेंशाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. पिछले 24 घंटे से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की रफ्तार थम गई है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आज 17 और 18 अगस्त को वेस्ट यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. वहीं कई जिलों में बारिश के साथ-साथ तापमान तेजी के साथ बढ़ रहा है. कई जगहों पर बारिश के बाद धूप में तपिश बढ़ गई है. यह मौसम धान की फसल में कीटों को पनपने के लिए अनुकूल होता है. खासकर बात करें तो बासमती धान में इन दिनों पत्ता लपेटक कीट पैर पसार रहा है. हालांकि कीट नियंत्रण के लिए किसान कई तरीके के रासायनिक उपाय करते हैं लेकिन एक देसी ट्रिक से भी कीट को नियंत्रित किया जा सकता है.

कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि बासमती धान में एक खास सुगंध होता है. जिसकी वजह से कीट इसकी ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं. बासमती धान में पत्ता लपेटक कीट भी तेजी के साथ अटैक करता है. यह पत्तियों के हरे भाग को खा जाता है. जिसके बाद पत्ती जालीलुमा दिखाई देती है. जिसकी वजह से प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया प्रभावित होती है. समय पर नियंत्रण न किया जाए तो धान के पौधे की ग्रोथ प्रभावित होती है. ऐसे में जरूरी है कि किसान समय पर कीट नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाएं. किसान रासायनिक उपचार करने की बजाय देसी तरीके से ही कीट को नियंत्रित कर सकते हैं.

करें रस्सी से उपायवैसे तो पत्ता लपेटक कीट को नियंत्रित करने के लिए कई तरह के रसायन बाजार में उपलब्ध हैं. लेकिन रासायनिक कीटनाशक का इस्तेमाल करने से बासमती धान के चावल के गुणवत्ता खराब होती है. ऐसे में जरूरी है कि चावल की गुणवत्ता बरकरार रहे, उसके लिए किसान एक 5 मीटर लंबी रस्सी लेकर दोनों सिरों से पकड़कर सुबह के वक्त धान के पौधे के ऊपर से घूमाते हुए ले जाएं. रस्सी घुमाने से पहले खेत में पानी भर लें. ऐसा करने से धान के पत्तियों के निचले सतह पर बैठा हुआ कीट रस्सी से रगड़ने के बाद नीचे गिर जाएगा. नीचे पानी भरा होने की वजह से कीट मर जाएगा.
Location :Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 16, 2025, 15:08 ISThomeagricultureबासमती धान में बारिश के बाद कीड़ों ने बुन दिया जाल! 5 M रस्सी से करें ये जुगाड़

Source link