Health

basic skin care tips to prevent skin aging in young age without applying cream powder samp | मम्मी-पापा की ये बात मान लेते, तो क्रीम-पाउडर लगाने की नौबत नहीं आती, हमेशा रहते जवान



स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाकर चेहरा खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के स्किन केयर प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं. लेकिन, हम छोटी-छोटी बातों को भूल जाते हैं. जो सच में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाती हैं. इन बेसिक बातों को एक बार फिर से सेलिब्रिटी एक्सपर्ट रुजुता दिवेकर ने बताया है. जिन्हें इनकी क्लाइंट करीना कपूर खान तक फॉलो करती हैं. ये बेसिक बातें वही हैं, जो हमारे मम्मी-पापा बचपन से समझाते आ रहे हैं. अगर बचपन से इन बातों को मान लेते, तो आज फेस पैक और फेस क्रीम या पाउडर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती और आपको नैचुरल खूबसूरती मिल जाती.
ये भी पढ़ें: Dandruff and Hair fall: ठंड में ये गलती करने से सिर में भर जाएगा डैंड्रफ, होने लगेगा खतरनाक हेयर फॉल
Skin Care Tips: मम्मी-पापा की ये बातें नहीं मानने पर कम उम्र में बन सकते हो बूढ़ेहेल्थ एक्सपर्ट रुजुता दिवेकर द्वारा बताई जा रहे इन टिप्स को हर कोई जानता है, लेकिन नजरअंदाज कर देते हैं. मगर ये स्किन केयर टिप्स हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हैं. जैसे-
1. जल्दी सोना और जल्दी जागनाबचपन से मम्मी-पापा समझाते आ रहे हैं कि जल्दी सो जाया करो बेटा, ताकि जल्दी उठ पाओ. लेकिन उनकी सुनता कौन है और अब कम उम्र में स्किन को बूढ़ा बनते देखकर चिंता होती है. दरअसल, सही समय पर सोना और फिर उठने से बॉडी क्लॉक सही रहती है और पर्याप्त व गहरी नींद मिलती है. जिससे बॉडी और स्किन रिलैक्स करती है. ग्लोइंग स्किन के लिए गहरी व पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट के मुताबिक, रोजाना रात को 10-11 बजे तक सोकर सुबह जल्दी उठ जाएं. ताकि शरीर को ताजी हवा भी मिल सके.
ये भी पढ़ें: छोटे नवाब की बेटी Sara Ali Khan सर्दियों में करती हैं ये काम, अतरंगी है उनका Skin Care Routine
2. खाना जरूर खाना, वो भी हेल्दीबचपन में कभी बिना खाए सो जाओ, तो मम्मी काफी डांटती थी और वो डांटकर भिंडी, तोरी, घिया खिलाना तो सभी को याद होगा. दरअसल, खाना छोड़ने से मेटाबॉलिज्म खराब हो जाता है और स्किन को पोषण नहीं मिलता. वहीं, घिया, तोरी, पालक जैसी हरी सब्जियां विटामिन व मिनरल का बेहतरीन स्त्रोत होते हैं, जो त्वचा को चमकदार व खिली हुई बनाते हैं.
3. थोड़ी मेहनत करनी है जरूरीजो बच्चे सिर्फ बेड या सोफे पर पड़े रहते हैं, उन्हें मम्मी-पापा के ताने काफी मिलते हैं. लेकिन, नैचुरल ब्यूटी पाने के लिए यह ताना बहुत काम का है. आपको रोजाना एक्सरसाइज, योगा या फिजिकल एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए. जिससे स्किन को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और सही ब्लड फ्लो मिलता है. जिससे चेहरे पर नैचुरल रौनक आती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top