बारिश में सूख जाएंगे हरे-भरे पौधे, 99% लोग करते हैं ये गलती, इस मौसम की मार बहुत गहरी

admin

comscore_image

Last Updated:August 02, 2025, 22:47 ISTPlants care in rainy season : बारिश का मौसम पौधों के लिए अच्छा भी है और खतरनाक भी. थोड़ी सी चूक से पौधे बेजान दिखने लगते हैं. जो अब तक घर की खूबसूरती बढ़ाते रहे, वही पौधे गंदे और बदसूरत हो जाते हैं. बरसात के दौरान पेड़-पौधों की हरियाली तो बढ़ जाती है, लेकिन यह मौसम उनके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. इस मौसम में मूसलाधार बारिश के कारण पेड़-पौधे सड़ और गल जाते हैं. इसलिए मानसून के दौरान पेड़-पौधों की विशेष देखभाल की जरूरत होती है. बारिश के मौसम में अधिकतर पौधे पनपने से पहले ही सूख जाते हैं. इन आसान उपायों से आपके पेड़-पौधे मानसून में भी स्वस्थ रहेंगे और फल-फूलों से लदे जाएंगे. बाराबंकी के जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार लोकल 18 से कहते हैं कि ज्यादातर लोग मानसून में पेड़-पौधे अपने खेतों, घरों और गार्डन में लगाते हैं ताकि उनकी अच्छी ग्रोथ हो सके. लेकिन भारी बारिश के दौरान मिट्टी में ज्यादा नमी और पौधों की जड़ें सड़ने लगती हैं. इससे पौधों में मौजूद पोषक तत्वों का क्षय हो सकता है. तेज बारिश, हवाएं पौधों की टहनियों और पत्तियों के टूटने की वजह बन सकती हैं. अगर आपके घर में भी पौधे लगे हैं, तो बरसात के मौसम में उन्हें खराब होने से बचाने के लिए कुछ उपाय जरूर करें. बारिश के मौसम में पौधों के नीचे वाली पत्तियों को तोड़कर हटा दें, क्योंकि पानी भरने पर पौधों के नीचे की पत्तियां गल जाती हैं और पूरे प्लांट को खराब कर देती हैं. इस मौसम में गमले के ऊपर तक तीन भाग मिट्टी और 1 भाग गोबर की खाद को मिलाकर भरें क्योंकि गमले का ऊपरी हिस्सा खाली छोड़ने पर उसमें पानी भर जाएगा और पौधे ज्यादा नमी पाकर खराब होने लगेंगे. बरसात के सीजन में पेड़-पौधों की ग्रोथ तेजी से होती है, इसलिए समय-समय पर इन पौधों की कटिंग करें. प्लांट्स में पानी तभी डालें जब मिट्टी सूखने लगे. गमले को खुले में न रखें, क्योंकि बारिश का पानी भरने से पौधे सड़ जाएंगे. अगर गमले में बरसात का बहुत अधिक पानी भर जाए तो पानी निकालकर अलग कर दें. हल्के और बेल प्रजाति के पौधों को किसी लकड़ी या स्टैंड के सहारे टिकाएं, क्योंकि इस मौसम में पौधे तेज हवा और बारिश की बौछारों से टूट सकते हैं. इसलिए उन्हें सहारा चाहिए होता है.First Published :August 02, 2025, 22:47 ISThomeagricultureबारिश में सूख जाएंगे पौधे, 99% लोग करते हैं ये गलती, इसकी मार बहुत गहरी

Source link