Last Updated:August 01, 2025, 21:33 ISTCucumber cultivation tips : इसकी बढ़ती मांग किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है. प्रगतिशील किसान बाजार की नब्ज जानता है. डिमांड के हिसाब से खेती करता है और पैसे पीट लेता है.बाराबंकी. काफी किसान अब परंपरागत खेती छोड़कर नई फसलों की ओर रुख कर रहे हैं. इससे उनकी आमदनी में भी अच्छी-खासी वृद्धि हो रही है. यूपी के बाराबंकी में रहने वाले एक किसान ने भी इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए नई तकनीक से खीरे की खेती शुरू की है. इससे उन्हें न केवल अच्छा उत्पादन मिल रहा है, बल्कि उनकी आय भी दोगुनी हो रही है. खीरे की बढ़ती मांग किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है. बाराबंकी जिले के कस्बा सतरीख के रहने वाले किसान अवध राम पारंपरिक फसलों के साथ-साथ खीरे की खेती भी करते हैं. उन्होंने इस समय करीब एक बीघा में खीरे की फसल लगा रखी है. एक फसल पर 60 से 70 हजार रुपए मुनाफा कमा रहे हैं.
स्वाद का जवाब नहीं
किसान अवधराम लोकल 18 से कहते हैं कि वैसे तो मैं धान, गेहूं, टमाटर और शिमला मिर्च आदि की खेती करता हूं, लेकिन इधर दो सालों से खीरे की खेती कर रहा हूं. इस समय मेरे पास एक बीघे में देशी खीरा लगा हुआ, जो फल भी देने लगा है. ये अच्छे रेट में बिक रहा है. ये देसी खीरा है. हाइब्रिड खीरे के मुकाबले इसका स्वाद काफी अच्छा होता है और इसकी मांग भी अधिक है. बरसात के सीजन में इसकी खेती करना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि इसके पेड़ गलने का खतरा ज्यादा रहता है और पैदावार मे भी कम होती है.
निकलना शुरू हो जाता है तो रुकता नहीं
किसान अवधराम बताते हैं कि इसलिए बारिश में इसकी खेती हम मल्चिंग विधि से कर रहे हैं. इस तकनीक से करने से फसल की पैदावार भी अधिक होती है और जो फल होता है वह भी काफी अच्छा और साइज मे बड़ा होता है. इसकी खेती में लागत एक बीघे में करीब 15 हजार रुपए आती है और मुनाफा 60 से 70 हजार रुपए तक हो जाता है. खीरे की खेती करना बहुत ही आसान है. पहले खेत की जुताई की जाती है. पूरे खेत में मेड बनाकर मल्च बिछा दी जाती है. फिर उसमें छेद करके खीरे के बीज की बुवाई की जाती है. जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाता है तब इसको हम बांस और डोरी के सहारे पौधे को बांध देते हैं. रोग लगने का खतरा भी कम रहता है बुवाई करने के 35 से 40 दिनों मे फल निकलना शुरू हो जाता है, जो करीब डेढ़ महीने तक निकलता रहता है.Location :Bara Banki,Uttar PradeshFirst Published :August 01, 2025, 21:33 ISThomeagricultureबारिश में इस ट्रिक से करें खीरे की खेती, दूसरे सारे तरीके बर्बादी को न्योता