Last Updated:August 12, 2025, 18:19 ISTबारिश का मौसम शुरू होते ही कीट-पतंगे उड़ने लगते हैं, जो घर से लेकर किचन तक बेहद परेशान करते हैं. इसका असर इतना होता है कि खाना बनाने और खाने में भी दिक्कत होने लगती है. ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं. बरसात के मौसम में कीट पतंगों का आतंक बढ़ जाता है. इससे निपटने के लिए हमें कुछ आसान टिप्स फॉलो करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए सबसे जरूरी है कि घर के अंदर के दरवाजों को पूरी तरह से बंद रखा जाए. वेंटिलेशन के लिए जालियां लगाई जा सकती हैं, जिससे छोटे-छोटे कीट-पतंगे घर के अंदर नहीं आ पाएंगे और हवा का आवागमन भी बना रहेगा. इसके अलावा, आप घर की चौखट पर एक अतिरिक्त जालीदार दरवाजा लगा सकते हैं, जिससे ताजी हवा अंदर आती रहे और बाहर उड़ने वाले कीट-पतंगे घर के अंदर प्रवेश न कर पाएं. इसके लिए घर के किचन में मौजूद चीजों से ऐसा स्प्रे तैयार किया जा सकता है, जिसके छिड़काव से मात्र 5 मिनट के अंदर कीड़े गायब हो जाएंगे. विनेगर एक ऐसी चीज है जो आमतौर पर सभी किचन में मौजूद होता है. इसके उपयोग से कीट-पतंगों से निपटने के लिए एक स्प्रे बनाया जा सकता है. इसके लिए बस विनेगर में पानी मिलाकर उसे स्प्रे की बोतल में रखकर इस्तेमाल करें. इससे चीटियां और कॉकरोच भागने में आसानी होती है. इसके अलावा नीम के तेल का स्प्रे भी उपयोग किया जा सकता है. नीम के तेल और पानी के मिश्रण से तैयार यह स्प्रे मक्खी और मच्छर को भगाने में बेहद कारगर होता है. इसकी गंध से मक्खी-मच्छर दूर रहते हैं. किचन में मौजूद लहसुन भी इस काम के लिए बेहद उपयोगी होता है. लहसुन के अर्क और पानी का स्प्रे दीवारों और कोनों पर छिड़कने से कीट-पतंगे घर के अंदर नहीं घुसते. पुदीने का अर्क और पानी का स्प्रे भी इस काम के लिए बेहद उपयोगी होता है. मिंट के पत्तों या तेल की तेज गंध को कीट-पतंगे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. ऐसे में इसके उपयोग से भी कीट-पतंगों से छुटकारा पाया जा सकता है.First Published :August 12, 2025, 18:19 ISThomelifestyleबारिश में बढ़ते कीट-पतंग, घर पर करें ये असरदार उपाय, जानिए टिप्स