Last Updated:July 09, 2025, 11:04 ISTकीड़े न सिर्फ घर की खूबसूरती खराब करते हैं, बल्कि कई बीमारियों को भी न्यौता देते हैं. खासकर कॉकरोच रसोई, बाथरूम और सिंक जैसे नम इलाकों में जल्दी पनपते हैं. लेकिन, अब आप कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से इन्हें हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं. इसके लिए बस कुछ देसी और सस्ते नुस्खे अपनाने की जरूरत है.
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के तराई इलाके में बरसात के मौसम में कॉकरोच की समस्या अधिक रहती है, जिस कारण लोगों को काफी दिक्कत होती है. कॉकरोच घरों की दीवारों पर व किचन में मौजूद रहते हैं. कॉकरोच खाने-पीने की चीजों, बर्तन, आटा, चावल आदि के डिब्बों में भी घुस जाते हैं. इससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. कॉकरोच होने से घर में बीमारियां फैल सकती हैं. ऐसे में आप इनसे जितनी जल्दी छुटकारा पा लें, उतना ही सही है. लखीमपुर की रहने वाली गृहणी मंजू ने बताया कि कॉकरोच को भगाने के लिए सबसे पहले आप बेकिंग पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं. बेकिंग पाउडर और चीनी को मिलाकर उस मिश्रण को जहां-जहां कॉकरोच दिखते हैं, वहां छिड़क दें. इससे कॉकरोच से छुटकारा मिल जाएगा. बरसात और गर्मियों के मौसम में कॉकरोच की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू के रस को एक बाल्टी पानी में मिला दें, उसके बाद किचन व घर में पोछा लगा दें. नींबू की गंध कॉकरोच को दूर रखती है और इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जिससे कॉकरोच से छुटकारा मिल जाएगा. कॉकरोच को तेज पत्ते की खुशबू पसंद नहीं होती है. ऐसे में जहां अक्सर कॉकरोच दिखाई देते हों, वहां पर तेज पत्ता रख दें. उसके बाद उस स्थान पर कॉकरोच नहीं आएंगे. कॉकरोच भगाने के लिए सबसे पहले आप पुदीना के तेल में पानी और नमक मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें. उसके बाद इस मिश्रण को कॉकरोच की जगह पर स्प्रे कर दें. इससे कॉकरोच से छुटकारा मिल जाएगा.homelifestyleबारिश के मौसम में बढ़ गई है कॉकरोच की टेंशन? अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे