रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मंगलवार को IPL 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है. दोनों ही टीमों के पास पहली बार IPL खिताब जीतने का मौका है. ऐसे में फैंस एक नई टीम को विजेता बनते देखने जा रहे हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए क्वालीफायर-2 में बारिश ने खलल डाला था, जिसके कारण मैच दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ था. अब फैंस को चिंता सता रही है कि कहीं खिताबी मैच में मौसम विलेन न बने.
बारिश के कारण अगर रद्द हुआ मैच तो
ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि क्या आईपीएल 2025 के फाइनल मैच के लिए ‘रिजर्व-डे’ रखा गया है. अगर खेल किसी भी कारण से पूरा नहीं हो पाता है, तो विजेता टीम का फैसला किस तरह होगा? इस मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका जताई जा रही है. अगर बारिश फाइनल में दखल देती है, तो खेल के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय निर्धारित है. अगर बारिश दो घंटों से ज्यादा मैच का समय खराब करती है, तो कम से कम पांच-पांच ओवरों का खेल करवाने की कोशिश होगी. पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मैच के लिए ‘रिजर्व-डे’ का प्रावधान है.
नतीजे से होश उड़ जाएंगे!
अगर बारिश के चलते 3 जून को मैच शुरू नहीं हो पाता, तो 4 जून को इसे खेला जाएगा. अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच रद्द हो जाता है, तो लीग दौर के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा. पंजाब किंग्स ने 14 लीग मुकाबलों में नौ जीते थे और +0.372 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर रही थी. टेबल में दूसरे नंबर पर रही आरसीबी ने भी इतने ही मैच जीते, लेकिन नेट रनरेट (+0.301) में वह पिछड़ गई.
पहले दिया था तगड़ा घाव
आरसीबी की टीम क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से रौंद चुकी है. 29 मई को खेले गए इस मुकाबले में पंजाब की टीम 14.1 ओवरों में महज 101 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में आरसीबी ने 10 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी. यह मुकाबला गंवाने के बाद पंजाब के पास एक और मौका था. क्वालीफायर-2 में उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की है.
अहमदाबाद में 3 जून का मौसम
एक्यूवेदर के अनुसार, मंगलवार दोपहर को अहमदाबाद में बारिश होने की 66 प्रतिशत संभावना है, जिससे दोनों टीमों और उनके फैंस के लिए फाइनल को लेकर चिंता बढ़ गई है. तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और आर्द्रता का स्तर भी उच्च रहेगा. हालांकि, शाम तक मौसम में सुधार होने की उम्मीद है, और बारिश की संभावना घटकर केवल 5 प्रतिशत रह जाएगी. इसके बावजूद, 33 प्रतिशत बादल छाए रहने से दोनों ही टीमें चिंतित हो सकती हैं. इस बीच, IPL फाइनल की शर्तों के अनुसार, खेल के समय में एक अतिरिक्त घंटा, अवधि को 120 मिनट तक बढ़ाना और फाइनल में एक रिजर्व दिन रखना, प्रतियोगिता को पूरा करने के लिए उपाय हैं.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

