Uttar Pradesh

बारिश के चलते दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में कल बंद रहेंगे स्कूल; गाजियाबाद में 15 जुलाई तक छुट्‌टी



नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर सहित इसके आसपास के शहरों में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के स्कूलों में सोमवार को छुट्‌टी घोषित की गई है. वहीं गाजियाबाद में 15 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे. बारिश के मद्देनजर सिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10 जुलाई को राजधानी के सभी स्कूलों में छुट्‌टी का ऐलान किया है.

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनियों के मद्देनजर कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने भी सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

नोएडा में डीएम ने दिए निर्देश

गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने भी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 10 जुलाई को 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.

गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम की अपील

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी करके सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों से अपील की है कि 10 जुलाई को अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करने को कहें. ताकि यातायात की भीड़ से बचा जा सके.

गाजियाबाद के स्कूलों में 15 जुलाई तक छुट्‌टी

बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को 15 जुलाई तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.

.Tags: Education news, Heavy rain alert, School closedFIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 22:10 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 13, 2025

कोडीन कफ सिरप केस: बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की आलीशान कोठी पर एसटीएफ का छापा, देखकर उड़े होश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध कोडीन-आधारित कफ सिरप रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले उत्तर प्रदेश में कई…

Scroll to Top