बारिश के बीच रोगों का खतरा, गन्ने का खून पी लेंगे ये कीट, आंख मूंदकर डाल दें ये दवा

admin

फाइटर जेट ने न्यूक्लियर मिसाइल ले जा रहे बॉम्बर पर हमला कर दिया तो क्या होगा?

Last Updated:August 06, 2025, 05:01 ISTSugarcane crop care : बारिश से किसानों को राहत मिली है, लेकिन अब गन्ने की फसल पर कीटों का खतरा मंडरा रहा है. हमला कभी भी हो सकता है. ये कीट इसी मौसम में तबाही मचाने निकलते हैं. शाहजहांपुर. यूपी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. शाहजहांपुर में भी पिछले चार दिनों से यही हाल है. यह बारिश धान और गन्ने की फसल के लिए बेहद फायदेमंद है. गन्ने की फसल बरसात के मौसम में तेजी के साथ अपनी लंबाई को बढ़ाती है, लेकिन इसी समय गन्ने की पत्तियों का रस चूसने वाला कीट हमला भी करता है. यह कीट पत्तियों का रस चूस कर पौधे को धीरे-धीरे कमजोर करता है. पौधे की ग्रोथ प्रभावित होती है, जिसकी वजह से उत्पादन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है. जरूरी है कि किसान समय पर कीट नियंत्रण कर लें.

पौधों के पेट पर मारता है लात

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान में तैनात वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. नीलम कुरील बताते हैं कि गन्ने की फसल के लिए बरसात का मौसम बेहद उपयुक्त माना जाता है. इस समय गन्ने की फसल तेजी के साथ ग्रोथ करती है. लेकिन इन दिनों कई तरह के कीट गन्ने की फसल को निशाना भी बनाते हैं, जिनका नियंत्रण समय पर कर लेना चाहिए अन्यथा यह कीट गन्ने की फसल को कमजोर कर देंगे. गन्ने की पत्तियों को टिड्डा और आर्मी वर्म कीट काफी नुकसान पहुंचाते हैं. यह पत्तियों को धीरे-धीरे कुतरने के साथ रस चूसते हैं. इसकी वजह से प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया प्रभावित होती है. पौधा पर्याप्त भोजन नहीं बना पाता. इससे पौधा कमजोर होने लगता है. पहले पीला पड़ेगा. उसके बाद सूखने लगता है. अगर समय पर कीट नियंत्रण न किया जाए तो यह धीरे-धीरे पूरी फसल को चपेट में लेता है. किसानों को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान होता है.

कैसे करें नियंत्रण

इन कीटों का समय पर नियंत्रण करना बेहद जरूरी है. इसके लिए 5 लीटर क्लोरोपायरीफॉस 20 ईसी का पानी में घोल बनाकर एक हेक्टेयर में छिड़काव कर दें, या 750 ml रॉकेट को पानी में घोल बनाकर खेत में छिड़काव कर सकते हैं. इसके अलावा, इमिडाक्लोप्रिड नाम का कीटनाशक 200 ml का भी छिड़काव किया जा सकता है. इससे फसल हानिकारक कीटों से मुक्त हो जाएगी.Location :Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 06, 2025, 05:01 ISThomeagricultureबारिश के बीच रोगों का खतरा, गन्ने का खून पी लेंगे ये कीट, डाल दें ये दवा

Source link