Uttar Pradesh

बारिश के बाद लखनऊ पर मंडराया डेंगू का खतरा, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, यहां जानिए गाइडलाइंस



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. बारिश के साथ ही लखनऊ में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. यही वजह है कि पिछले तीन दिनों के दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्र से कुल आठ मरीज डेंगू के मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाने के साथ ही बेड़ो को भी रिजर्व कर दिया गया है. यही नहीं महिला अस्पताल में भी बेड को रिजर्व किया गया है.

लखनऊ शहर में सबसे ज्यादा मरीज इंदिरा नगर और अलीगंज से मिल रहे हैं. इंदिरा नगर में पिछले तीन दिनों के दौरान जहां सात मरीज डेंगू के मिले हैं, वहीं अलीगंज से एक डेंगू का मरीज मिला है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू के संभावित खतरे को देखते हुए गाइडलाइंस भी जारी किया है.

इन स्थितियों में जारी किया जा रहा नोटिस स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हर दिन निरीक्षण किया जा रहा है. घरों में मच्छर जनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया जा रहा है. इसके साथ ही नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों और भवनों का निरीक्षण किया जा रहा है और लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया.

जान लें यह गाइडलाइंसस्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है, जो भी गाइडलाइंस को नहीं मानेगा उसको नोटिस जारी किया जाएगा . उन्होंने बताया कि गाइडलाइंस के मुताबिक क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन और टंकियों को ढंक कर रखने, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ़ कपड़े से पोछ कर सूखा और साफ़ करने के बाद ही दोबारा प्रयोग में लाने के लिए कहा गया है.

लोगों को किया जा रहा जागरूकइसके अलावा लोगों को पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने और मच्छरदानी में सोने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वह घर के आसपास या घर के अंदर कहीं पर भी पानी को जमा न होने दें और डेंगू या मलेरिया के लक्षण मिलने पर सीधा अपने स्थानीय अस्पताल में जाएं और जांच कराएं.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 16:36 IST



Source link

You Missed

ताजमहल गेट पर अचानक क्यों रुक गई साध्वी चंचल नाथ की एंट्री? वजह आपको चौंका देगी, फोटोज़ में देखें पूरा सीन
Uttar PradeshNov 7, 2025

ताजमहल गेट पर अचानक क्यों रुक गई साध्वी चंचल नाथ की एंट्री? वजह आपको चौंका देगी, फोटोज़ में देखें पूरा सीन

Last Updated:November 07, 2025, 13:23 ISTताजमहल के मुख्य द्वार पर मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने…

CBI registers case against ex-Punjab DGP, his wife in connection with their son’s death
Top StoriesNov 7, 2025

सीबीआई ने पूर्व पंजाब डीजीपी और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो उनके बेटे की मौत से जुड़ा हुआ है।

चंडीगढ़: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व पंजाब पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रज़िया…

Scroll to Top