बारिश के बाद छत पर एक बार कर लें यह काम, दीवारों पर कभी नहीं आएगी सीलन; जानें आसान तरीका – Uttar Pradesh News

admin

authorimg

Last Updated:August 19, 2025, 08:09 ISTTips and tricks: बारिश के मौसम में अत्यधिक बारिश होने के कारण घर की छत पर पानी जमा हो जाता है, जिससे पुरानी दरारें या ढलान सही न होने के कारण छत और दीवार में सीलन की समस्या शुरू हो जाती है. इसका प्रमुख कारण छत …और पढ़ेंरायबरेलीः बारिश के मौसम में हमें गर्मी से राहत मिलती है, लेकिन इसके साथ ही कई समस्याएं भी उत्पन्न होती है. बारिश के कारण कीचड़ और जलभराव तो हो ही जाता है, साथ ही घरों की छतों पर अधिक बारिश की वजह से सीलन की समस्या भी बढ़ जाती है. दीवारों पर नमी आने के कारण प्लास्टर उखड़ने लगता है और कभी-कभी अधिक नमी के कारण फंगस या काई जम जाती है, जिससे घर की सुंदरता बिगड़ जाती है.

ऐसे में कई लोग महंगी वाटरप्रूफिंग करवाते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह उनके बजट से बाहर होता है. ऐसे में हम उन्हें कुछ आसान और घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनका उपयोग कर वे अपने छत और दीवार को बारिश के पानी से होने वाली सीलन से बचा सकते है. तो आइए गृह विज्ञान के प्रवक्ता से जानते है कि कैसे बारिश के मौसम में अपने घर की छत को सीलन से बचाएं.

रायबरेली जिले के शिवगढ़ स्थित एसबीवीपी इंटर कॉलेज के गृह विज्ञान के प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह (एमए बीएड, लखनऊ विश्वविद्यालय) ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि बारिश के मौसम में अत्यधिक बारिश होने के कारण घर की छत और दीवारों पर सीलन आ जाती है. इससे बचने के लिए महंगे वाटरप्रूफ सिस्टम का उपयोग किया जाता है, लेकिन जो लोग इसे नहीं कर सकते हैं, उनके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है. वे कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाकर इससे निजात पा सकते हैं, अन्यथा उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

छत या दीवार में सीलन आने का कारण: अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, बारिश के मौसम में अत्यधिक बारिश होने के कारण घर की छत पर पानी जमा हो जाता है, जिससे पुरानी दरारें या ढलान सही न होने के कारण छत और दीवार में सीलन की समस्या शुरू हो जाती है. इसका प्रमुख कारण छत या दीवार पर लगा वाटरप्रूफिंग सिस्टम सही नहीं होना है, जिससे लगातार नमी बने रहने के कारण हरे रंग की काई जम जाती है और घर की सुंदरता बिगड़ जाती है. साथ ही घर का प्लास्टर भी उखड़ने लगता है.

इस तरह करें बचाव:अरुण कुमार सिंह बताते है कि छत या दीवार को सीलन से बचाने के लिए घरेलू उपाय के तौर पर आप चूना और चार कोल का मिश्रण मिलाकर वाटरप्रूफिंग पेस्ट तैयार करें और इसे सीलन वाली जगह पर पेंट कर दें. इससे आप अपने घर की छत या दीवार को बारिश के मौसम में सीलन या नमी से बचा सकते है. यह प्रक्रिया आपको 24 घंटे या 48 घंटे में दो बार करनी है.Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :August 19, 2025, 08:09 ISThomelifestyleबारिश के बाद छत पर एक बार कर लें यह काम, दीवारों पर कभी नहीं आएगी सीलन

Source link