SRH vs DC: आईपीएल 2025 में दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ चुका है. दिल्ली की टीम के लिए बारिश वरदान साबित हुई. मुकाबले में दिल्ली की टीम काफी पीछे नजर आ रही थी, लेकिन मैच रद्द होने के चलते दोनों टीमों को 1-1 पाइंट मिला है. हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो चुके हैं जबकि दिल्ली करो या मरो की स्थिति में पहुंची है. दिल्ली ने पहलै बैटिंग करते हुए जैसे-तैसे मेजबान टीम के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा था. बारिश के चलते दूसरी पारी नहीं खेली जा सकी है.
पैट कमिंस ने जीता था टॉस
हैदराबाद की टीम के लिए मुकाबला बेहद जरूरी था. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और जीत की नींव रख दी थी. लेकिन दूसरी पारी में जब आसान लक्ष्य को हासिल करने की बात आई तो बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हैदराबाद के हाथ से आखिरी मौका भी निकल गया और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
दिल्ली को मिला फायदा
दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बेहद खराब शुरुआत की थी. टीम ने 50 रन से पहले ही अपने पांच बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन आशुतोष और ट्रिस्टन स्टब्स की 41-41 रन की पारी के दम पर टीम ने स्कोरबोर्ड पर 133 रन लगाए. मुकाबला हैदराबाद के पक्ष में नजर आ रहा था, यदि दिल्ली की टीम मुकाबला हार जाती तो प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म भी हो सकती थीं. हालांकि, अब 1 पाइंट के चलते दिल्ली के लिए हर मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान है.
ये भी पढ़ें… VIDEO: कहीं खुशी… कहीं गम, बल्लेबाज की कुर्बानी पर उछलीं काव्या मारन, जले पर छिड़का नमक
3 टीमें बाहर
हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें बाहर हो चुकी हैं. दिल्ली को अभी 3 मुकाबले खेलने हैं, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को तीनों मुकाबलों में अच्छे अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे आरसीबी चल रही है, फिर पंजाब, मुंबई, गुजरात की टीमें हैं.