Uttar Pradesh

बारिश अलर्ट के कारण 3 सितंबर को स्कूल और कॉलेज बंद

गाजियाबाद और नोएडा में स्कूल बंद, छात्रों को छुट्टी और शिक्षकों को हाजिरी

गाजियाबाद और नोएडा व ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था. आदेश के मुताबिक 3 सितंबर 2025 को नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे, चाहे वे सरकारी, सहायता प्राप्त, CBSE, ICSE से जुड़े हों या फिर मदरसे हों.

जिला प्रशासन ने यह साफ किया कि विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा, लेकिन परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को समय पर विद्यालय पहुंचकर अपनी विभागीय जिम्मेदारियां निभानी होंगी. अधिकारियों ने आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

लेकिन सुबह निकली धूप

हालांकि, बुधवार सुबह जब बच्चे छुट्टी का आनंद लेने को तैयार थे, तब आसमान बिल्कुल साफ नजर आया और धूप खिल गई. सुबह की धूप देखकर लोग हैरान रह गए कि आखिर इतनी भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद मौसम इतना सुहावना कैसे हो गया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर चुटकी भी ली और कहा कि “बच्चों को छुट्टी मिली, लेकिन बारिश गायब हो गई.”

मौसम विभाग का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया था. इस पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए ही प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल बंद रखने का फैसला लिया था।

दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश

इस बीच राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने इस साल का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा दिया है. मंगलवार शाम 5:30 बजे तक दिल्ली में कुल 1,017.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य वार्षिक औसत 774.4 मिमी से कहीं अधिक है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री कम था. बुधवार को अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री और न्यूनतम 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

इलेक्ट्रिकल विभाग की लापरवाही से गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, समय रहते टला बड़ा हादसा, हुई बड़ी चूक

Last Updated:November 15, 2025, 21:08 ISTनोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-98 में भूमिगत खुदाई के दौरान इंद्रप्रस्थ…

Scroll to Top