बरेली और संभल में बुलडोजर की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के बरेली और संभल शहर में सोमवार को बुलडोजर चलेगा. एक तरफ जहां संभल में बुलडोजर के जरिए मस्जिद गिराई जाएगी तो वहीं बरेली में हिंसा के आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाएगा. संभल में मस्जिद को गिराने का आदेश दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक मस्जिद जस की तस बनी हुई है. वहीं बरेली में 300 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर प्रशासन द्वारा एक्शन लिया जा सकता है. बरेली में हिंसा के बाद से लगातार सड़कों पर बुलडोजर दौड़ रहे हैं.
बरेली में चलेगा बुलडोजर
बरेली विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. अब सोमवार 6 अक्टूबर को भी बुलडोजर की कार्रवाई होने की संभावना है. मौलाना तौकीर रजा के मददगार आईएमसी नेता डॉ नफीस, नदीम फरहत और आरिफ की अवैध सीज संपत्तियों पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है. बरेली में 26 सितंबर को बलवा करने वाले आरोपियों की अब तक करीब 300 करोड़ की संपत्तियां सीज की गई हैं. वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जा कर इन लोगों ने कराया है निर्माण.
संभल मस्जिद पर चल सकता है बुलडोजर
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रायाबुजुर्ग में तालाब की जमीन पर बनी मस्जिद को स्वयं तोड़ने का समय पूरा हो चुका है. लेकिन मस्जिद कमिटी मस्जिद का एक चौथाई हिस्सा भी नहीं तोड़ पाई है. इसलिए संभावना है कि सोमवार को प्रशासन बुलडोजर की कार्रवाई कर सकता है.