बरेली हिंसा के मामले में बड़ा अपडेट: 8 लोग गिरफ्तार, मौलाना तौकीर रजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. शनिवार को बरेली एसएसपी और डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर हिंसा से जुड़ी हर एक जानकारी दी है. उन्होंने यह भी बताया कि हिंसा वाली जगह से पुलिस को क्या-क्या मिला है. बरेली एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जूतों का ढेर, ढेर सारा भारी पत्थर, कारतूस का खोखा, जिंदा कारतूस, एक तमंचा, लाठी-डंडा और खाली बोतल, जिनसे पेट्रोल की बदबू आ रही थी.
बरेली हिंसा मामले में 8 लोग हुए गिरफ्तार
शनिवार की दोपहर को पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मौलानाके साथ सात और लोग हैं, जिन्हें जेल भेजा गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि हिंसा संबंधित कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें सात में मौलाना तौकीर का नाम दर्ज है. पुलिस ने बताया कि मौलाना तौकीर ने बार-बार चकमा दिया है. पहले मौलाना को हिरासत में लिया गया, पहले मौलाना को नजरबंद किया गया था. फिर उसे हिरासत में लिया गया और इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया. यह पूरा विवाद आई लव मोहम्मद के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ है. मौलाना ने शुक्रवार रात एक वीडियो बयान जारी किया जिसमें बरेली में हुई झड़पों के आधिकारिक बयानों का खंडन किया और आरोप लगाया गया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है, जिससे वे अपने समर्थकों को संबोधित नहीं कर पा रहे हैं.
कैसे शुरू हुई हिंसा
बरेली में शुक्रवार को सुबह उस समय हिंसा भड़क उठी, जब नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के समर्थन में भारी भीड़ जमा हो गई. अपने वीडियो में मौलाना रजा ने प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘इसमें भाग लेने वाले नौजवानों को मैं बधाई देता हूं.’
बरेली हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक की जांच के बाद यह कहा है कि हिंसा के दौरान पेट्रोल की बोतल, पत्थर, कारतूस और तमंचा मिले हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि हिंसा के दौरान कई लोग घायल हुए हैं और कई घरों में तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने यह भी बताया कि हिंसा के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

