Last Updated:July 02, 2025, 23:45 ISTBareilly Latest News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से पुलिस विभाग की अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है. SSP अनुराग आर्य ने ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहने और बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले पांच …और पढ़ेंएसएसपी अनुराग आर्य. रिपोर्ट. रामविलास सक्सेना/ बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लापरवाह और बेपरवाह 5 सिपाहियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी अनुराग आर्य ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित किए गए सिपाहियों में रणधीर सिंह, सावन कुमार, अमित कुमार, सूरज कुमार और अमित कुमार (द्वितीय) शामिल हैं. ये सभी सिपाही बिना पूर्व अनुमति और अवकाश के ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रह रहे थे और समय पर गैरहाजिरी की सूचना भी नहीं दे रहे थे.
एसएसपी अनुराग आर्य ने इन पुलिसकर्मियों पर पदीय दायित्वों के उल्लंघन, अनुशासनहीनता, कर्तव्यपालन में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और कदाचार का आरोप लगाते हुए निलंबन की कार्रवाई की है. साथ ही, इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के आदेश भी दिए गए हैं. बरेली पुलिस की यह कार्रवाई उस वक्त सामने आई जब एसएसपी की ओर से रात की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की क्रॉस चेकिंग कराई जा रही थी. खुद एसएसपी, जिले के एसपी और डिप्टी एसपी ने रात में थानों और ड्यूटी प्वाइंट्स का औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान पता चला कि उक्त पांचों सिपाही आए दिन ड्यूटी से नदारद रहते हैं.
एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है और ड्यूटी से गायब रहना गंभीर अपराध है. इस तरह की मनमानी और लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बरेली पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो ड्यूटी के प्रति लापरवाह पाए जाएंगे.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Bareilly,Bareilly,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबरेली में SSP का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गायब रहने वाले पांच सिपाही सस्पेंड