Uttar Pradesh

Bareilly: PM मोदी की दिखाई राह से आत्मनिर्भर बनी मुस्लिम महिला, सबको पिला रही स्पेशल टी



अंश कुमार माथुर
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम महिला ने सामाजिक रुढ़िवादिता को तोड़ कर अपने पैरों पर खड़े होने की दिशा में कदम बढ़ायी है. महविश ने घर की दहलीज लांघकर चाय बेचने का काम शुरू किया है. उन्होंने एसएसपी कार्यालय के पास ‘चाय चस्का विथ वन मस्का’ के नाम से एक अस्थाई (चलती-फिरती) टी स्टॉल खोली है जिसमें वो चार फ्लेवर में चाय बना रही हैं और मिट्टी के कुल्हड़ में उसे लोगों को देती हैं.
न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए महविश ने बताया कि परिवार को गुजर-बसर के लिए आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था. उनके पति ऑटो पार्ट्स की दुकान पर मैकेनिक का काम करते हैं, लेकिन इससे परिवार का गुजरा हो पाना मुश्किल हो रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर महबिश आत्मनिर्भर बनने निकल पड़ी हैं.
पति के साथ घर की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने विचार विमर्श किया. महविश ने अपने पति के सामने चाय की दुकान खोलने का प्रस्ताव रखा. जिसपर उसने फौरन जवाब देते हुए कहा कि मेरा पूरा सहयोग रहेगा, तुम आगे बढ़ो. पति से हौसलाअफजाई पाकर महविश ने सोशल मीडिया पर पापुलर टी-स्टॉल के बारे में जानकारी जुटाई, और इसके बाद ‘चाय चस्का विथ वन मस्का’ नाम से चाय की दुकान शुरू कर दी.
परिवार ने इस काम के लिए किया विरोधमहविश बताती हैं कि शुरुआत में उनके इस कदम का परिवार ने काफी विरोध किया, लेकिन पति का पूरा सपोर्ट मिला जिसके चलते वो बखूबी घर भी संभाल रही हैं और अपना टी-स्टॉल भी चला रही हैं. प्रतिदिन सुबह 10 बजे से महविश का टी-स्टॉल खुल जाता है और देर शाम तक चलता है. दिनभर में वो 250 से 300 चाय के ऑर्डर को पूरा कर रही हैं. बारहवीं पास महविश एक बच्चे की मां हैं. उनके दुकान पर आने के बाद बच्चे को उनके परिवारवाले देखते-संभालते हैं.
बरेली जिले में महविश की चाय की खूब चर्चा हो रही है. दूर-दूर से लोग उनके टी-स्टॉल पर चाय की चुस्कियां लेने पहुंच रहे हैं.
दो और नये दुकान खोलने का प्लानमहविश ने बताया कि बरेली के चौकी चौराहा स्थित बटलर प्लाजा और डीडीपुरम में दो नई और चाय की दुकान खोलने पर विचार कर रही हैं. इसके लिए कुछ घरेलू महिलाओं ने उनसे संपर्क किया है. इस तरह महविश रोजगार के साथ-साथ बरेली में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम भी करती नजर आएंगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, Chaiwala, Narendra modi, Tea, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 15:20 IST



Source link

You Missed

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

'पुरानी फोटो देखी है', राखी सावंत ने 'नेचुरल ब्यूटी' उर्वशी पर कसा तंज
Uttar PradeshNov 9, 2025

निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाला जल्लाद किस हालत में? सीएम योगी से क्यों लगा रहा गुहार, जानें

निर्भया केस में फांसी देने वाले जल्लाद पवन की बदहाली की कहानी मेरठ: देश के गिने-चुने जल्लादों में…

Scroll to Top