Last Updated:July 22, 2025, 09:31 ISTBareilly News: बरेली में डोमिनोज पर सावन के महीने में नॉनवेज पिज्जा डेलिवर करने पर हिंदू युवा वाहिनी ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि डोमिनोज ने पहचान छिपाकार हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता के पास चिकन पिज्जा क…और पढ़ेंBareilly News: सावन में नॉनवेज पिज्जा डिलीवरी पर मचा बवाल हाइलाइट्सबरेली में डोमिनोज ने सावन में की नॉनवेज पिज्जा की डिलीवरीहिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने डिलीवरी ब्वॉय को पकड़ाहंगामा होने पर डोमिनोज ने माफ़ी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआरामविलास सक्सेना/बरेली. बरेली में सावन महीने में चिकन पिज़्ज़ा की डिलीवरी को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता डोमिनोज की धोखेबाजी से नाराज थे. डोमिनोज ने डिलीवरी ब्वॉय की पहचान छुपाकर उसे राधा रानी का कुर्ता पहनाया और चिकन पिज्जा की डिलीवरी के लिए भेज दिया. जब हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने हंगामा किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डोमिनोज कर्मचारियों के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ. फिलहाल थाना कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला कोतवाली इलाके का है, जहां हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रियलिटी चेक करने के लिए नॉनवेज पिज़्ज़ा का ऑर्डर किया. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सावन माह की शुरुआत पर ही तय किया था कि बरेली शहर में कोई भी आउटलेट्स सावन भर सोमवार को नॉनवेज की सप्लाई नहीं देंगे. इसको लेकर सभी आउटलेट्स से सहमति बन गई थी. अब हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने डोमिनोज आउटलेट की हकीकत चेक करने के लिए नॉनवेज पिज्जा का ऑर्डर किया.
डोमिनोज ने नॉनवेज पिज्जा का ऑर्डर एक्सेप्ट किया
आरोप है कि डोमिनोज ने नॉनवेज पिज्जा का ऑर्डर एक्सेप्ट कर लिया और एक लड़के की पहचान छुपाकर उसे राधा रानी का धार्मिक कुर्ता और माथे पर तिलक चंदन लगाकर पिज्जा की डिलीवरी के लिए भेज दिया. ताकि रास्ते में उसकी वेशभूषा देखकर उसे कोई रोकने की हिम्मत न जुटा सके. डिलीवरी ब्वॉय पिज्जा लेकर जब हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा, तो वे नॉनवेज पिज्जा और डोमिनोज की डिलीवरी ब्वॉय की पहचान छुपाने के मामले को लेकर भड़क गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया.
डोमिनोज के कर्मचारियों ने माफी मांगी
इसके बाद डोमिनोज के कर्मचारियों ने माफी मांगी. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने साफ तौर पर कहा है कि सावन में सोमवार के दिन किसी भी आउटलेट को नॉनवेज नहीं बेचने देंगे. फिलहाल थाना कोतवाली पुलिस अब अपने स्तर से हंगामा और नॉनवेज पिज्जा भेजने के साथ ही पहचान छुपाने वाले डिलीवरी ब्वॉय के मामले की जांच में जुटी हुई है.Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Bareilly Cantonment,Bareilly,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसावन में कर दी चिकन पिज्जा की डिलीवरी, फिर मचा बवाल, गिड़गिड़ाने लगा डोमिनोज