Uttar Pradesh

Bareilly News : ‘हम सब हिंदू हैं…’, धर्म परिवर्तन सभा में मिली खास किताब, पुलिस के एक्शन से मचा हड़कंप

बरेली. धर्म परिवर्तन की सभा की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने बड़ा एक्‍शन लिया है. पुलिस ने पूछा कि इस धार्मिक आयोजन की आपने किससे अनुमति ली है, इस पर आयोजक चुप रह गए. पुलिस ने पूछा कि यह किस धर्म का आयोजन है और कौन से धर्म की किताबें हैं…; इस पर बताया कि ईसाई धर्म का आयोजन है और उससे जुड़ी किताबें यहां दी गईं हैं. इस पर पुलिस ने पूछा कि यहां मौजूद लोग किस धर्म से हैं. तो जवाब आया कि हम सब हिंदू हैं. इस मामले की जानकारी मिलने पर स्‍थानीय हिंदू संगठनों ने पुलिस को सूचना दी थी. नॉर्थ एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और हर पहलू की जांच के बाद अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल बजरंग दल और विश्‍व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने स्‍थानीय पुलिस को सूचना दी थी कि इलाके में हर रविवार को प्रार्थना सभा, परमेश्‍वर की आराधना और ऐसे ही नामों से भोले-भाले लोगों को आर्थिक लाभ का लालच और उनका ब्रेन वॉश करते हुए ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा है. बरेली पुलिस ने बताया कि झाजू नगर में एक घर में कुछ लोगों के धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश और बिना अनुमति के धार्मिक कार्यक्रम कराने की जानकारी पर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: बड़े पर्स लेकर बाजार में साथ घूमती थीं 4 औरतें, पुलिस ने ली तलाशी, देखते ही रह गई सन्न

ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार की सभा में मौजूद थे हिंदू धर्म के लोगविश्‍व हिंदू परिषद के सर्वेश रस्‍तोगी, हिमांशु गंगवार, नेत्रपाल सिंह, महावीर सिंह, राहुल चौधरी और विवेक पंडित ने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी थी. वहीं मौके से एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस घर में लगातार ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार की सभा हो रही थीं और हैरानी की बात है कि इस सभा में पहुंचने वाले सभी लोग हिंदू थे. आपको बता दे कि पिछले दिनों भी ऐसा ही वीडियो सामने प्रेमनगर क्षेत्र से आया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पादरी के खिलाफ धर्मपरिवर्तन का मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा था. वहीं, डीएम ने जांच बैठा दी थी. इधर, एसएसपी ने भी एक टीम बनाई है जो धर्मपरिवर्तन मामलों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नई-नई गाड़ियां खरीदता था युवक, बैंक भी हंसकर देते थे लोन, मामला खुला तो हैरान हैं लोग

ये भी पढ़ें: Jamui News: स्‍कॉर्पियो में सवार थे खाकी वर्दी में 8 जवान, पुलिस ने रोका तो सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

ईसाई धर्म से जुड़ी किताबें बांटी, प्रार्थना करा रहे थे लोगपुलिस ने बताया कि घटना की वीडियोग्राफी कराई गई है. उस घर में कई लोग, महिलाएं, लड़कियां और छोटे बच्‍चों को ईसाई धर्म से जुड़ी किताबें दी गईं थीं. लोगों ने बताया कि हर रविवार को सुबह 11 बजे से देर शाम तक आराधना का कार्यक्रम होता था. इसमें परमेश्‍वर के नाम पर लोगों को धर्म की बातें बताई जातीं थीं.
Tags: Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly news, Bareilly police, Christian conversion, Conversion case, Illegal Conversion, Police investigation, Religious conversion, UP policeFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 18:06 IST

Source link

You Missed

Deepa Mehta: 'Curiosity drives my work'
EntertainmentDec 17, 2025

Deepa Mehta: 'Curiosity drives my work'

Renowned Indo-Canadian filmmaker, Deepa Mehta, was recently presented the Cinema Honorary Award, Singapore International Film Festival’s highest accolade…

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

यूपी STF के साथ राजस्थान पुलिस पहुंची सहारनपुर, घर से मिली नकली नोट की खेप, पकड़ा गया मास्टरमाइंड

Last Updated:December 17, 2025, 23:11 ISTउत्तर प्रदेश के सहारनपुरजिले में दिल्ली रोड स्थित पॉश कॉलोनी सेंट्रल पार्क के…

Scroll to Top