Uttar Pradesh

Bareilly News : 1903 में बना रेलवे का ऐतिहासिक स्कूल होगा फिर से शुरू, तैयारियों में जुटा स्कूल प्रशासन



रिपोर्ट : अंश कुमार माथुर

बरेली. जंक्शन के पास सुभाष नगर में 120 साल पुराने रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जुड़ी यादें बरकरार रहेंगी.पहले रेलवे ने इस स्कूल को बंद करने का फैसला कर दिया था.इस स्कूल में पिछले साल तक लगभग 200 छात्र पढ़ रहे थे.जिनमें से करीब डेढ़ सौ ने रेलवे स्कूल का बंद होने का आदेश मिलने के बाद टीसी भी कटा ली थी.अब रेलवे प्रशासन के द्वारा स्कूल का उच्चस्तरीय नया भवन बनवाने के साथ कई और सुविधाएं भी देने का फैसला किया गया है.जिसके बाद स्कूल प्रशासन नए सत्र में प्रवेश के लिए तैयारियों में जुट चुका है.

आपको बता दें रेलवे का यह स्कूल ब्रिटिश शासनकाल में 1903 में रेल कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए बनाया गया था.स्कूल के प्रधानाचार्य डीपी सिंह ने बताया कि ब्रिटिश काल में स्कूल का नाम विक्टोरिया मेमोरियल स्कूल रखा गया था.देश आजाद होने के बाद भी यहां सिर्फ रेल कर्मियों के बच्चे ही पढ़ते थे. आजादी के बाद समय था जब 1952 में बरेली का दौरा करने आए तत्कालीन रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने गुलामी की याद दिलाने वाले नाम को हटाकर स्कूल का विधिवत नया नामकरण किया. जिसके बाद से इसे रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल के नाम से जाना जाने लगा और यहां आम नागरिकों के बच्चें को भी पढ़ाई की अनुमति दे दी गई.

स्कूल बंद करने का फैसला हुआ रद्दकेंद्र सरकार की ओर से जुलाई 2022 में देश भर के 78 रेलवे के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था.इसके बाद बरेली के स्कूल में पढ़ रहे 200 में से करीब डेढ़ सौ बच्चों ने टीसी कटा ली थी.अब रेल मंत्रालय ने अपना आदेश रद्द कर सभी स्कूलों का कायाकल्प करने का फैसला किया है.प्रधानाचार्य डीपी सिंह के मुताबिक रेलवे के इस स्कूल में कई राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी और राजनेता भी यहां शिक्षा ग्रहण कर चुके है.

पूर्व एयर मार्शल अशोक गोयल है पुरातन छात्रपूर्व एयर मार्शल अशोक गोयल ने भी यहां पढ़ाई की थी.उन्होंने बताया कि फिलहाल स्कूल में 50 से 55 बच्चे ही पंजीकृत रह गए हैं.रेलवे का नए फैसला मिलने के बाद इस सत्र में बच्चों को प्रवेश कराने के लिए घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है.उन्हें बताया जा रहा है स्कूल को सीबीएसई से संबद्ध कराने के लिए भी उच्च स्तर पर विचार किया जा रहा है और उम्मीद है कि बहुत जल्द सीबीएसई से स्कूल को मान्यता मिल जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 22:53 IST



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top