Uttar Pradesh

Bareilly crime news: अवैध संबंध के शक में पिता ने दामाद के साथ मिलकर की बेटी की हत्या की कोशिश



रिपोर्ट: प्रशांत कुमार

बरेली. बरेली के जंगल में मिली तेजाबी हमले से घायल युवती के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पीड़िता के जीजा दिनेश और पिता तोताराम हैं. मामला थाना फतेहगंज पश्चिमी इलाके का है. जहां पीड़िता घायल अवस्था में मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.

जीजा और पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो जीजा दिनेश ने बताया कि गांव के रहनेवाले युवक से पीड़िता का प्रेम-प्रंसंग था. शादी के बाद भी वह लगातार उससे बात कर रही थी. समझाने पर भी नहीं मानी, जिसके बाद परिवारवालों की इज्जत की खातिर मैंने और पीड़िता के पिता तोताराम ने अपने दो अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर पीड़िता को जान से मारने का प्रयास किया था. पीड़िता की पहचान छुपाने के लिए उस पर तेजाब भी डाल दिया और उसे मृत समझकर हाइवे से अगरास की ओर जाने वाली सड़क से लगे जंगल में डालकर चले गए.

युवती पर तेजाब से हमला

पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, तेजाब की बोतलेम, पीड़िता के कपड़े, तेजाब से गले चप्पल और तोताराम का एक अंगोछा बरामद किया है. वहीं पीड़िता की हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है.

पिता और जीजा को जेल

बरेली एसपीआरए राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक, पिता व बहनोई ने युवती को जान से मारने की नीयत से तेजाब डालकर जिंदा जलाया था. पीड़िता के अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम संबंध थे, जिसका लगातार पिता व बहनोई विरोध किया करते थे और फिर न मानने पर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपी पिता व बहनोई को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब दोनों को जेल भेजा जा रहा है. पिता को शक था कि उनकी बेटी फोन पर अपने प्रेमी से बातचीत करती है. जिसके बाद अपने दामाद के साथ मिलकर उसने बेटी को जान से मारने का प्लान बनाया. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है अन्य 2 आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Acid attack, Bulandshahr news, Extra Marital AffairFIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 21:59 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top